जिला उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र चौधरी जी और उपाध्यक्ष श्री नितिन मित्तल जी द्वारा आयोजित निशुल्क भंडारे के उद्घाटन

    क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

जिला उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र चौधरी जी और उपाध्यक्ष श्री नितिन मित्तल जी और सभी गणमान्य भाइयों द्वारा आयोजित निशुल्क भंडारे के उद्घाटन के शुभ अवसर पर रहना हुआ जहाँ माननीय जिलाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी, माननीय विधायक डॉ मंजू शिवाच जी, माननीय पार्टी पदाधिकारीगण, दादा प्रदीप बोस जी, श्री महराम चंदेला जी, श्री सतीश बखरवा जी, श्री अमित चौधरी जी, श्री संजय भदौला जी, श्री सचिन शिवाच जी , श्री विनोद भटनागर जी, आदरणीय मातृशक्ति बहने आदि सभी गणमान्य लोग शामिल रहे l