क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 983711714
मोदीनगर. मोदीनगर में स्कूल बस हादसे के बाद भी स्कूल संचालकों का लापरवाही भरा रवैया जारी है। अभी भी बिना फिटनेस की बसों और वैन में क्षमता से अधिक बच्चों को ले जाया जा रहा है। शुक्रवार को परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल ने कार्रवाई कर दो वैन और एक स्कूली बस को जब्त कर लिया।
एआरटीओ प्रवर्तन राघवेंद्र सिंह ने बताया कि मोदीनगर में रूटीन चेकिंग के दौरान जीडी ग्लोबल स्कूल की दो वैन को रोका गया। इनमें से एक आठ सीटर वैन में 14 बच्चे ले जाए जा रहे थे। गर्मी में बुरी तरह ठुसे बच्चों की हालत काफी खराब थी। चालक से जब कागज गाड़ी के कागज मांगे गए तो पता चला कि बिना फिटनेस प्रमाण पत्र और परमिट के चल रही थी। दूसरी वैन में भी क्षमता से अधिक बच्चे बैठे मिले, साथ ही फिटनेस प्रमाण पत्र नहीं था। डॉल्फिन स्कूल की बस के पास फिटनेस प्रमाण नहीं होने से सीज कर दिया गया। निजी वैन में बच्चों को ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। बच्चों को बसों में ही ले जा सकता हैं। स्कूल संचालकों को नोटिस दिए जा रहे हैं।