क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मोदीनगर. पहल एक प्रयास टीम व स्वाभिमान ट्रस्ट मोदीनगर टीम ने मोदी मंदिर मे उपस्थित लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथीन का इस्तेमाल ना करने के बारे मे जागरूक किया, साथ ही लोगो को घर से कपड़े या जूट का थैला लेकर चलने के लिए आग्रह किया।
इसके बाद दोनों टीमों ने मोदी मंदिर के बाहर फूल की दुकान लगाने वाले दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथीन का इस्तेमाल ना करने के लिए प्रेरित किया व कुछ दुकानदारों के पास पहल के बने कपड़े के थैले 10 रुपए प्रति थैले की सुरक्षा राशि पर रखवाए ताकि वो को ग्राहक थैले नहीं लाते है, उनको 10 रुपए सुरक्षा राशि लेकर थैले उपलब्ध करा सकें।
इसके बाद दोनों टीमें आगे बढ़ी व रुक्मणि मार्केट के बाहर फल विक्रेताओं को पहल के थैले उपलब्ध कराए, इन फल विक्रेताओं ने भी पहल एक प्रयास के इस प्रयास की सराहना की व अपनी सहभागिता प्रस्तुत की।
पहल एक प्रयास टीम व स्वाभिमान ट्रस्ट टीम इन सभी विक्रेताओं का अभिनंदन करती है।