क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
एनटीपीसी दादरी. एनटीपीसी दादरी का आधिकारिक बयानः दिनांक 15.07.2022 (शुक्रवार) 11ः30 बजे कार्यपालक, सतीश कुमार सिंह लापता हुए थे। पुलिस की खोज-बीन के बाद सायं स्टेज-2 कूलिंग टावर में उन्हें मृत पाया गया।
एनटीपीसी का प्रबंधन एवं कर्मचारी श्री सिंह के असामयिक निधन से क्षुब्ध तथा दुखी है। परिवार को एनटीपीसी से हर संभव मदद दी जाएगी।
हम इस दुख की घडी में शोकाकुल परिवार के साथ खड़े हैं।
पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एनटीपीसी ने एक कमेटी के गठन का निर्णय लिया है जो इस दुखद घटना के कारण की जांच करेगी।