क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
साहिबाबाद। पीएम नरेंद्र मोदी का वोट के लिए मुफ्त रबड़ी बांटने वाले बयान पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों से करोड़ों रुपये चंदा लेकर उन्हें एयरपोर्ट, रेलवे, सीईएल और अन्य सरकारी कंपनियों को बेचा जा रहा है, सही मायने में यह रबड़ी बांटना होता है। लोगों को मुफ्त इलाज, महिलाओं को मुफ्त यात्रा और बिजली की 200 यूनिट मुफ्त देने को रबड़ी बांटना कहते हैं तो फिर सांसद, विधायकों को मुफ्त बिजली, हवाई यात्रा और बंगले के नाम दी जा रहीं सुविधाएं भी बंद कर देनी चाहिए। इस बीच उन्होंने तिरंगा शाखा के साथ स्वच्छ भारत, स्वच्छ नदियां अभियान में हिंडन नदी की सफाई की।
संजय सिंह ने कहा कि गंगा-यमुना की सफाई के नाम पर कई बार नारे दिए गए लेकिन अब हम सभी नारों को सुनकर थम चुके हैं। सरकार को अब काम करके दिखाना होगा। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नदी में फैली जलकुंभी और अन्य गंदगी को बाहर निकाला। सांसद ने लोगों से हिंडन नदी के पास भगवानों की मूर्तियां रखकर उनका अपमान न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नदी में विसर्जन के नाम पर कुछ भी सामग्री डाली जा रही है, जो नदियों को प्रदूषित कर रही है। नदियां हमारी जीवन रेखा हैं, उन्हें स्वच्छ और सुंदर बनाना हम सभी का कर्तव्य है। जिलाध्यक्ष डॉ. सचिन शर्मा ने बताया कि सफाई अभियान को लगातार चलाया जाएगा। पार्टी ने तिरंगा शाखा के तहत महापुरुषों, राष्ट्रभक्ति और नदियों की सफाई का अभियान चलाया है। इस दौरान साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी डॉ. छवि यादव, पूर्व विधायक नितिन त्यागी, पंकज अवाना, अशोक, तरुणिमा श्रीवास्तव, ओमवीर सिंह, दीपक वर्मा, चेतन त्यागी, धीरेंद्र प्रताप, शरदिंदु शर्मा, हरेंद्र शर्मा, निमित यादव, जेपी सिंह, मनोज त्यागी, कल्पना वर्मा मौजूद रहे।