क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
सुनकर चौकीदार हंसने लगा, उसे समझ आ गया था कि मैंने भी बात टाल दी है। मेरी काफी कोशिश रहती है कि शरीर में सोया नैतिक नागरिक न जागे मगर कभी कभार बदले हुए मौसम के हिसाब से जाग ही जाता है। कुत्ते के साथ वफादारी जुड़े होने के कारण, इस बार फिर जाग गया। मैंने नगरपालिका के धीरज और धैर्यवान अधिकारी से बात की तो उन्हें ऐसा लगा कि कोई भौंक रहा रहा है। उन्होंने बड़े अदब से बताया कि अभी कल ही सरकारजी के ज़्यादा बड़े अधिकारी ने महाबैठक की है जिसमें क्रूरता निवारण समिति वाले भी आए हुए थे। महाबैठक में निर्णय लिया गया है कि सड़कों पर पशुओं को बेसहारा छोड़ने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मैंने उनसे कहा कि बात समझदार पालतू पशु और मूर्ख मालिक बारे है तो वह बोले, सुनिए, कोई पालतू पशु सड़क पर घूमते पाया गया तो उसके पालकों को जुर्माना देकर छुड़वाना होगा। हमने उनसे कहा बात सड़क की नहीं, पार्क की हो रही है तो वे सूचित करने लगे कि उस बैठक में आवारा कुत्तों व पशुओं की बढ़ती संख्या पर खूब गहरी चिंता व्यक्त करते हुए ऊंचे स्तर का चिंतन किया गया। इससे सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं का अंदेशा भी कम होगा । मैंने कहा मेरी शिकायत पार्क बारे है तो वे सख्ती से बोले, जो मीट विक्रेता मुर्गों और मुर्गियों को क्रूरतापूर्वक उलटा लटकाकर कर लाते हैं उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उनकी बात न्यायोचित लगी मुझे, मुर्गों को सीधा, खड़ाकर या आराम से बिठाकर लाना ज़्यादा प्रशंसनीय रहेगा।
पालतू कुत्तों से खुले में शौच करवाने वाले मालिकों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी, यह फैसला भी लिया गया। मैंने कहा वो सब तो ठीक है लेकिन मैं ऐतिहासिक, सार्वजनिक पार्क में लाए और घुमाए जा रहे कुत्तों की बात कर रहा हूं। उन्होंने कहा, आप पहले सरकार की बात सुनिए। बड़ी कुर्सी वाले अधिकारी ने नगर परिषद से कहा है कि पालतू कुत्तों को घुमाने के लिए एक स्थान की पहचान कर ली जाए। उम्मीद है आपको अपनी बात का जवाब मिल गया होगा। हमने कहा आप किसी मातहत कर्मचारी को यहां पार्क में भेजकर अविलम्ब कार्रवाई कर सकते हैं। उन्होंने हुक्म जारी किया, कार्रवाई की जाएगी और ज़रूर की जाएगी लेकिन क़ानून के दायरे में ही की जा सकती है। आप चिंता न करें।
कई सप्ताह बीत चुके हैं, अभी तक यही पता नहीं चला कि किस दिन, किस प्रकार, किस से रंग से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जानवरों के खिलाफ कार्रवाई हो नहीं सकती, इंसान अपने खिलाफ होने नहीं देते। बेचारी कार्रवाई बिन मिठास की जलेबी हो जाती है। जब भी बात करता हूं, कहते हैं, आप बहुत ज़्यादा चिंता क्यूं करते हो। हम बैठे हैं न, बहुत सख्त कार्रवाई की जाएगी। महान व्यक्ति कहकर गए हैं, जीवन में संतुष्ट होना बहुत ज़रूरी है।