उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश का आना-जाना अब नहीं होगा आसान, वाहनों पर लगी रोक, जानिए क्यों

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

UP MP Highway: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले दो प्रमुख रास्तों का आवागमन बंद हो गया। इससे लोगों को बड़ी समस्या झेलनी पड़ रही।

मरम्मत के लिए चंबल पुल पर भारी वाहनों को बंद कर दिए जाने के बाद अब सहसों चकरनगर से उदी आने वाले मार्ग पर भी भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। इसके चलते अब भारी वाहनों का इटावा से मध्य प्रदेश आना जाना आसान नहीं रहा है और इसके लिए उन्हें काफी लंबा चक्कर लगाना पड़ेगा।

Traffic Between Etawah to Madhya Pradesh no longer easy vehicles banned
चंबल पुल की मरम्मत के कारण इस पुल से वाहनों की भारी वाहनों के आवागमन को 27 जून से बंद कर दिया गया था। तब से इस मार्ग से भारी वाहनों का आवागमन बंद है। चंबल पुल बंद हो जाने के बाद फूप, सहसों, चकरनगर से उदी होकर इटावा की ओर यह भारी बाहर आते रहे लेकिन भारी वाहनों की अधिक संख्या के कारण यह मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके साथ ही इस मार्ग के किलोमीटर 28 पर जो पुलिया बनी थी वह भी क्षतिग्रस्त हो गई है।

दुर्घटना से सुरक्षित
ऐसे में दुर्घटना की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने इस मार्ग से भारी वाहनों के आवागमन पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया है। अब मध्यप्रदेश से आने वाले भारी वाहन भिंड से जालौन या फिर भिंड से शिकोहाबाद होते हुए निकलेंगे। इस मार्ग के बंद हो जाने से भारी वाहनों के आने जाने में काफी कठिनाई होगी और उन्हें काफी लंबा चक्कर लगाना पड़ेगा।

अभी शुरू नहीं हुआ पुल की मरम्मत का काम

इटावा को मध्य प्रदेश से जोड़ने वाले चंबल नदी पर बने पुल की मरम्मत कराई जानी है। इसके लिए 27 जून से इस मार्ग से भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया था लेकिन स्थिति यह है कि अभी तक पुल की मरम्मत का काम ढर्रे पर नहीं आ पाया है। पुल की रेलिंग की हल्की फुल्की मरम्मत ही हो पाई है जबकि जो मुख्य कार्य है वह अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। पुल का कार्य करने वाली कंपनी के इंजीनियर ने एक बार कहा था कि आवागमन पूरी तरह बंद होने के बाद ही काम में तेजी आएगी और आवागमन अभी तक पूरी तरह से बंद नहीं हुआ है। हल्के वाहन निकल रहे हैं अब ऐसा माना जा रहा है कि 15 जुलाई के बाद ही पुल की मरम्मत का काम शुरू हो पाएगा।