नशा बेचने वालों का अगला लक्ष्य कांवड़ियों है: रविन्द्र आर्य

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

इंद्रापुरम बनता जा रहा है नशाखोरों एवं नशा बेचनेवाले का हब
इंद्रापुरम. अभेय खंड 1st के स्थानीय व्यक्ति राहुल और आलोक ने आज दिनांक 22 जुलाई को सूखा नशा बेचने वालों की Cctv में रिकॉर्ड कर लिया। बेचने वालों से सूखा नशा पकड़ कर पूछताछ किया गया। बेचने वालों के पास करीब 1 kg से ज्यादा गांजा था। वह पहले पार्क में बच्चों को बेचते थे। अब उनका लक्ष्य कावाड़ीयों को बचेना होगा। अभेय खंड 1st के ग्रीन पार्क में वहाँ से करीब 100 मीटर दूर कावाड़ीयों का रास्ता और वहाँ 2 कैंप कांवरियों के भी हैं। 100 मीटर की दुरी में ट्रैफिक पुलिस की क्रासिंग पर एक भी चौकी है। और वहाँ से 500 मीटर दुरी पर  अभेय खंड 1st पुलिस की भी चौकी है

। 
 

3 दिन पहले वहाँ की लोकल पुलिस को रविंद्र आर्य के द्वारा गुप्त जानकारी दिया गाया था। उसके बाबजूद वहाँ खुले आम सूखा नशा 50 रुपया में हाफ पुड़िया 120 की फुल पुड़िया बच्चे से बिकवाई जाती है। और वहाँ के स्थानीय बच्चे नशा भी कर रहे है। वहाँ केल्ला भट्टा निवासी प्रदीप और सुभाष की सप्लाई है। जो आस-पास के क्षेत्र में सालों से सप्लाई करते है। नोएडा लेवर चौक से ग़ज़ियाबाद पुराने बस अड्डे तक उसकी सप्लाई है। उनका अगला लक्ष्य कांवड़ियों को नशा बेचना है।

 यह सब जानकारी सामाजिक कार्यकर्त्ता रविन्द्र आर्य ने जिला के एसएसपी को दिया गया था। थाना इंद्रापुरम के जैसे - 1.अभेय खंड 1st के ग्रीन पार्क 2. न्याय खंड 2 की मैन कांति मार्किट 3. मकनपुर के समशान घाट में पिंटू राय रवि और गौरव का गैंग भी वहाँ सक्रिय है, जो इंद्रापुरम की काबड़ियों की दुकान और जुग्गी झोपड़ी में बेच रहे है। इंद्रापुरम में नशाखोरों एवं नशा बेचनेवालों का हब बनता चला जा रहा है जिससे आम जनता परेशान है।

रविंद्र आर्य 7838195666