क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
गाजियाबाद, आशीष वाल्डन. महाकवि डॉ. कुंअर बेचैन की स्मृति में हिंदी भवन, लोहिया नगर में कवि सम्मेलन सहित आयोजित पूरा समारोह जबरदस्त रूप से. सफल रहा। आठ घण्टे के इस समारोह में लगभग छह घण्टे कवि सम्मेलन चला। जैसे अच्छे सुनाने वाले थे, वैसे ही अच्छे सुनने वाले रहे। श्रोताओं की तालियों और वाह-वाह से बार-बार सभागार गूँजता रहा। डाॅ हरिओम पंवार, विजेंद्र सिंह परवाज़, डाॅ प्रवीण शुक्ल, विनीत चौहान, डाॅ लक्ष्मीशंकर वाजपेयी, बलराम श्रीवास्तव, डाॅ कीर्ति काले, शम्भूशिखर, राज कौशिक, डाॅ अल्पना सुहासिनी और बेचैन साहब की बेटी वंदना कुंअर रायज़ादा की कविताओं का लोगों ने खूब आनंद लिया।
महाकवि डॉ. कुँअर बेचैन फ़ाउंडेशन की तरफ से आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम को “प्यार के छींटे”-1 नाम दिया गया। वास्तव में हर तरफ प्यार के छींटे महसूस भी होते रहे। बेचैन साहब और उनके परिवार के प्रति लोगों का प्यार देखते ही बन रहा था। बेचैन साहब की धर्मपत्नी संतोष कुंअर, बेटी वंदना और दामाद शरद रायजादा ने जितने दिल से ये आयोजन किया, उतने ही दिल से लोग इसमें उपस्थिति भी रहे।
माशहूर शायर विजेंद्र सिंह परवाज़ को महाकवि कुँअर बेचैन साहित्य ऋषि सम्मान और सुप्रसिद्ध कवि डाॅ प्रवीण शुक्ल को महाकवि कुँअर बेचैन साहित्य मनीषी सम्मान" से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ कुँअर बेचैन जी की दो पुस्तकों और उन पर केंद्रित दुर्गेश अवस्थी की भी एक पुस्तक का विमोचन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म अभिनेता यशपाल शर्मा जी की उपस्थिति रही। उन्होंने कई कवियों की कविताएं उन्हीं के स्टाइल में सुनाई।
यूपी के मंत्री नरेंद्र कश्यप, शहर विधायक अतुल गर्ग, मेयर आशा शर्मा विशेष और दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री बलदेव राज शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कवि सम्मेलन का संचालन डॉ कीर्ति काले ने और बाकी समारोह का संचालन मैंने और डाॅ अल्पना सुहासिनी ने किया। ये आयोजन दूधेश्वरनाथ मंदिर के श्रीमहंत नारायण गिरी जी और पावन चिंतन धारा आश्रम के संस्थापक आध्यात्मिक गुरू पवन सिन्हा जी के सानिध्य में हुआ। इस शानदार आयोजन के लिए शरद रायजादा जी और वंदना कुँअर रायजादा जी की जितनी तारीफ की जाए, वो कम है।