जिला गाजियाबाद सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग से प्राप्त नवीनत्तम समाचार- आशीष वाल्डन

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न

गाजियाबाद,  आशीष वाल्डन. उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव कराने के उद्देश्य से आज जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। जनपद की तीनों तहसीलों में कुल 150 शिकायतें दर्ज हुई, जिसके सापेक्ष 14 शिकायतों का निराकरण विभागीय अधिकारियों के द्वारा मौके पर ही सुनिश्चित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं सभी संबंधित अधिकारीगण गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधी शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता को भी संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा निस्तारण के दौरान उपस्थित रखा जाए ताकि सभी शिकायतों का निराकरण गुणवत्ता परक रूप से सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में दर्ज शिकायतों की मानिटरिंग उत्तर प्रदेश शासन स्तर से सुनिश्चित की जा रही है। अतः सभी अधिकारियों के द्वारा दर्ज शिकायतों का निराकरण पूर्ण गंभीरता के साथ कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। सदर तहसील में अपर आयुक्त मेरठ मण्डल महेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जन सामान्य के द्वारा कुल 24 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष 04 शिकायतों का निराकरण विभागीय अधिकारियों के द्वारा मौके पर ही सुनिश्चित किया गया। इसी प्रकार मोदीनगर तहसील में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ, जहां पर कुल 68 शिकायतें जनता के द्वारा दर्ज कराई गई जिसके सापेक्ष विभागीय अधिकारियों के माध्यम से 04 शिकायतों का निराकरण मौके पर ही सुनिश्चित किया गया। तहसील लोनी में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। यहां पर जनता के द्वारा कुल 58 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष विभागीय अधिकारियों के माध्यम से 06 शिकायत का निराकरण मौके पर ही सुनिश्चित किया गया। 

जनपद गाजियाबाद के ऐसे समस्त दिव्यांगजन जिनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र/दिव्यांगता पहचान पत्र (यू0डी0आई0डी0 कार्ड) नहीं बना है वह मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा संचालित तीन दिवसीय विशेष दिव्यांग कैम्प में अपना कार्ड बनवाया जाना करें सुनिश्चित

गाजियाबाद, आशीष वाल्डन. जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी गाजियाबाद सुधीर कुमार ने जनपद गाजियाबाद के ऐसे समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि जिनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र/दिव्यांगता पहचान पत्र (यू0डी0आई0डी0 कार्ड) नहीं बना है, ऐसे दिव्यांगजन अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र/दिव्यांगता पहचान पत्र बनवाये जाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा माह-जुलाई 2022 में विशेष दिव्यांग कैम्प का आयोजन सप्ताह में 03 दिवस (सोमवार, बुधवार व शुक्रवार) में किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे दिव्यांगजन सभी दिव्यांगजन सप्ताह में 03 दिवस (सोमवार, बुधवार व शुक्रवार) आयोजित होने वाले विशेष दिव्यांग कैम्प में अपने आवश्यक अभिलेखो के साथ जिला एम0एम0जी0 चिकित्सालय (नियर-घण्टाघर) में प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 02:00 बजे तक कमरा नं0-15 में संपर्क कर सकते हैं जिससे दिव्यांगजनों को उ0प्र0 सरकार/भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकें। उन्होंने बताया कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र/दिव्यांगता पहचान पत्र (यू0डी0आई0डी0 कार्ड) बनवाने के लिए निम्न अभिलेखों का होना अनिवार्य है जिसमें आधार कार्ड, फोटो, दिव्यांगता प्रमाण पत्र बना हो तो दिव्यांग प्रमाण पत्र। इस संबंध में उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय, कमरा नं0- 131 विकास भवन, कलक्ट्रेट कम्पाउड, राजनगर, गाजियाबाद में दूरभाष नं0- 0120-2822998 पर किसी भी कार्यदिवस में संर्पक किया जा सकता है।

राज्यस्तरीय जूनियर बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए जनपदीय एवं मण्डलीय ट्रायल्स तथा राज्यस्तरीय प्रतियोगिता की तिथि, स्थान व समय किया गया निर्धारित

गाजियाबाद,  आशीष वाल्डन.  उपक्रीड़ाधिकारी गाजियाबाद पूनम विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ एवं क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी मेरठ के निर्देशों के अनुपालन में खेल विभाग एवं उ0प्र0 बॉक्सिंग संघ के समन्वय से आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय जूनियर बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए जनपदीय एवं मण्डलीय ट्रायल्स तथा राज्यस्तरीय प्रतियोगिता की तिथि स्थान/समय का विवरण जिसमें प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता के जिला स्तरीय ट्रायल की तिथि एवं स्थान: दिनांक 04 जुलाई, 2022 अपराहन 03:00 बजे महामाया स्टेडियम गाजियाबाद, मण्डल स्तरीय ट्रायल की तिथि एवं स्थान: दिनांक 05 जुलाई, 2022 प्रातः 10:00 बजे कैलाश प्रकाश स्टेडियम मेरठ एवं प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता आयोजन की तिथि/स्थान: दिनांक 07 जुलाई से 10 जुलाई, 2022 तक चौधरी चरण सिंह स्टेडियम मुजफ्फरनगर निर्धारित किया गया है। इस संबंध में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक बालिका खिलाडी उक्त तिथि व स्थान पर समय से पहुॅचकर ट्रायल्स में भाग लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि टीम के खिलाड़ियों को अपना जन्मतिथि प्रमाण-पत्र, अपना व माता-पिता का आधार कार्ड एवं मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जारी उम्र परिक्षण प्रमाण पत्र की छायाप्रति मूल रूप में लाना अनिवार्य होगा तथा प्रतिभाग करने वाली बालिकाओं का जन्म 01 जनवरी, 2006 के बाद एवं 31 दिसम्बर, 2007 के पूर्व होना अनिवार्य है। गौरव दयाल अपर जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।