क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मोदीनगर. आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एनवायरनमेंट क्लब गाजियाबाद एवं केंद्रीय भूमि जल बोर्ड भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में जनपद के ग्राम सीकरी खुर्द के पंचायत भवन में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पण के बाद पानी महोत्सव एवं #जल_चौपाल कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई।
कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से लखनऊ से पधारे केंद्रीय भूमि जल बोर्ड के सहायक भूजल विज्ञानी श्री विकास कुमार एवं श्री राहुल कुमार जी ने गाजियाबाद जनपद के विशेष संदर्भ में आंकड़े प्रस्तुत करते हुए गिरते हुए भूजल स्तर पर भयावह रिपोर्ट प्रस्तुत की।
भूगर्भ जल विभाग मेरठ खंड से सहायक भू भौतिकी विद श्री नवरत्न कमल जी ने भी गिरते हुए भूजल स्तर पर बात की।
स्थानीय समाज सेवी शिक्षाविद अनिला सिंह आर्या जी ने भी बच्चों से अपनी बातचीत रखी उन्होंने अपने बचपन के अनुभव के आधार पर लोगों को जल संरक्षण का संदेश दिया।
क्लब संस्थापक सावन कनौजिया ने क्लब का परिचय एवं कार्यक्रम का परिचय देते हुए जल चौपाल एवं पानी के महोत्सव को एक महत्वपूर्ण पड़ाव तक पहुंचाया।
इस कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीणों एवं स्थानीय विद्यालय के जिज्ञासु विद्यार्थियों की विशेष भागीदारी रही। मंच संचालन होनहार विशाल राजपूत ने किया।
सफलतम कार्यक्रम के लिए हम विशेष तौर पर केंद्रीय भूमि जल बोर्ड भारत सरकार उत्तर प्रदेश सरकार के भूगर्भ जल विभाग का विशेष तौर पर धन्यवाद देते हैं। इसके अलावा अपने सभी सदस्यों, स्वयं सेवकों स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रामीणों प्यारे विद्यार्थियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रधान श्री कमल सिंह जी का भी हम धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हैं।
अपने बच्चों के स्वस्थ जीवन के लिये प्रकृति के कण-कण का संवर्धन व स्वच्छता पर आज विशेष ध्यान देना है।
आपका धन्यवाद आपने आमंत्रित किया और सम्मान दिया मुख्य अतिथियों से मिलने का अवसर दिया।