क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मोदीनगर. श्री श्याम खाटू सेवा ट्रस्ट मोदीनगर के सौजन्य से भोले के भक्तों के लिए कैंप लगाया गया और कैंप में भंडारे का आयोजन चलता रहा बाबा की कृपा से जो भी भक्त कैंप में आया वह प्रसाद और शिमला जैसी शुद्ध हवा के साथ-साथ आराम और खाने का प्रबंध देखकर चकित हो गया. सैकड़ों भक्तों का कहना था हम हरिद्वार से जल लेकर चले मगर यह शिमला वाला जैसा आराम हमें और स्वच्छ वातावरण श्री खाटू श्याम सेवा ट्रस्ट पर मिला बाबा की कृपा और भक्तों की खुशी का माहौल ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं का मनोबल को बढ़ाता है और सभी भक्तों ने बाबा के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद भी किया कार्यकर्ताओं ने भोले के सभी भक्तों का स्वागत किया और उनका
अभिनंदन
किया. श्री खाटू श्याम सेवा ट्रस्ट मोदीनगर जय श्री श्याम