युग परिवर्तन सेवा समिति के तत्वाधान में महाशिवरात्रि के अवसर पर विशाल कांवड़ सेवा शिविर एवं भंडारा का आयोजन

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

गाजियाबाद. युग परिवर्तन सेवा समिति के तत्वाधान में महाशिवरात्रि के अवसर पर विशाल कांवड़ सेवा शिविर एवं भंडारा का आयोजन हरवंश नगर रिलायंस पेट्रोल के सामने मेरठ रोड थाना सिहानी गेट पर किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती आशा शर्मा महापौर नगर निगम गाजियाबाद, अति विशिष्ट अतिथि ब्रह्मऋषि विभूति बी के शर्मा हनुमान, परमार्थ सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन वीके अग्रवाल, श्रीमती अर्चना सिंह पार्षद, आचार्य श्री योगेश दत्त गौड़, समाज सेविका विनीता पाल, जयप्रकाश मिश्र राष्ट्रीय कवि, महंत संदीपन शर्मा, द्वारा सातवां विशाल कावड़ महोत्सव 2022 का फीता काट नारियल तोड़कर उद्घाटन किया इस अवसर पर सभी को स्मृति चिन्ह व फूल मालाओं से सम्मानित किया गया इस अवसर पर सैकड़ों शिव भक्त सादर आमंत्रित थे मैं साधुवाद देना चाहता हूं युग परिवर्तन सेवा समिति के चेयरमैन अध्यक्ष सुनील त्यागी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी, महामंत्री छोटेलाल कनौजिया, कोषाध्यक्ष प्रदीप चौधरी जी, का जिन्होंने इस शुभ अवसर पर हमें आमंत्रित कर हमारा सम्मान किया।