क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 983711714
गाजियाबाद। सिहानी गेट थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में अधिवक्ता गौरव भटनागर के घर में अलमारी का ताला ठीक करने वाले ने उनकी अलमारी से लाखों रुपये के गहने और आठ हजार की नकदी चोरी कर ली। दो दिन बाद जब वह अलमारी में से सामान लेने गए तो इसकी जानकारी हुई। मामले में उन्होंने पुलिस से शिकायत कर सिहानी गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
अधिवक्ता गौरव भटनागर का कहना है कि 10 जुलाई को उनके घर के बाहर एक चाबी बनाने वाला आया। उनके पिता नरेंद्र भटनागर ने उसे बुलाया और एक लोहे के गेट की चाबी बनवाई। साथ ही अलमारी का ताला जाम पड़ा था, उसे भी उन्होंने ठीक कराया। इसी दौरान ताला ठीक करने वाले ने उनके पिता से पीने के लिए पानी मांगा। उनके पिता पानी लेने गए वापस आने पर उसने ताला ठीक नहीं होने पाने की बात कही और अलमारी में रखा सामान लेकर फरार हो गया। उसने दो दिन बाद आने की बात कही जब दो दिन तक वह ताला ठीक करने के लिए नहीं आया तो उन्हें शक हुआ। जब उन्होंने अलमारी खोली तो अलमारी से बैग गायब मिला। उनका कहना है कि उसमें से सोने का तीन तोले का हार, सोने के कंगन, झुमके, चेन समेत अन्य सामान व नकदी नहीं मिली। सिहानी गेट थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।