ज्योतिष: रोटी परोसते समय न करें ये भूल, परिवार में पैदा हो सकती हैं परेशानियां

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

Astrology: कई बार जाने-अनजाने हम कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिनसे नकारात्मकता पैदा होने लगती है और जीवन में समस्याएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में ज्योतिष अनुसार रोटी परोसते समय इन बातों को अवश्य ध्यान में रखना चाहिए

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कई बार जीवन में गृह-क्लेश और आर्थिक समस्याओं का कारण आपके ग्रह दोष और अनजाने में की जाने वाली छोटी-छोटी गलतियां भी हो सकती हैं। वहीं आपने देखा होगा कि घर के बड़े-बुजुर्ग खाना परोसते समय कुछ बातों का ध्यान रखने की सलाह देते हैं। ज्योतिष अनुसार माना जाता है कि रोटी परोसते समय की जाने वाली गलतियां परिवार वालों की सेहत और आपसी रिश्तों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं। तो आइए जानते हैं रोटी परोसते समय कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना जरूरी माना गया है...


jyotish shastra, astro tips for good health, serving roti, grah kalesh nivaran ke upay, grah dosh ke upay, khana parosne ka tarika, astro tips for happy married life, khana kaise khilaye, latest religious news,
ज्योतिष: रोटी परोसते समय न करें ये भूल, परिवार में पैदा हो सकती हैं परेशानिया
रोटी परोसते समय इन बातों का रखें खास ख्याल

यदि घर के किसी सदस्य की प्लेट में पहली रोटी खत्म हो जाए तो दूसरी रोटी कभी हाथ में लेकर नहीं जानी चाहिए। रोटी को हमेशा किसी प्लेट में रखकर लेकर जाएं और फिर थाली में सर्व करें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि हाथ में लेकर रोटी परोसने से परिवार के लोगों में आपसी मनमुटाव पैदा हो सकता है।


अक्सर आपने घर के बड़े-बुजुर्गों को यह कहते सुना होगा कि थाली में कभी भी एक साथ तीन रोटियां नहीं परोसनी चाहिएं। मान्यता है कि थाली में एक साथ तीन रोटी रखकर खाने से कुंडली में ग्रहों की स्थिति कमजोर होती है और इसका प्रभाव घर की सुख-शांति पर भी पड़ता है।

आपने बहुत से लोगों को देखा होगा कि वह रात को रोटी बनाने के बाद आटा बच जाता है तो उसे फ्रिज में उठाकर रख देते हैं। लेकिन वास्तु की दृष्टि से इसे गलत माना जाता है। मान्यता है कि बासे आटे की रोटियां बनाने से उसे खाने वाले के जीवन में नकारात्मकता बढ़ती है।