क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
नवीन परती सरकारी भूमि पर प्रस्तावित कमेटी का गठन हो: ईश्वर चंद्र
गत दिनांक 16/7/22 को तहसील मे सम्पूर्ण समाधान दिवस मोदीनगर गाजियाबाद में
1. ग्राम काजमपुर के खसरा सं 43 मे बाल्मीकि बस्ती एवं खसरा सं 151 मे नट बस्ती का प्रस्ताव पास कर आबादी दर्ज कराने तथा 107 मी 0 मे प्राइमरी स्कूल का प्रस्ताव पास कर राजस्व अभिलेखों मे दर्ज कराएं!
2. नवीन परती सरकारी भूमि खसरा सं 36 व 86 व 113 एवं 116 मी0 को अवैध कब्जा मुक्त कराकर जरूरत मंदों को नियमानुसार पट्टे काटकर वितरण किये जाने का सम्पूर्ण समाधान दिवस मे तहसील दिवस प्रभारी महोदय जी से आग्रह किया गया।
जिसमे प्रभारी महोदय जी ने संतोष जनक कार्यवाही कराने एवं जल्द से जल्द प्रस्तावित कमेटी गठन करने का आस्वासन भी दिया!