क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 983711714
भारत को एक सूत्र में संस्कृत भाषा ही बांध सकती है- संस्कृत भारती
संस्कृत भारती द्वारा स्वामी दयानन्द पब्लिक विद्यालय, भूपेन्द्रपुरी, मोदीनगर में दश दिवसीय संस्कृत सम्भाषण वर्ग का उद्घाटन
संस्कृत भारती 1980 से ही संस्कृत सेवा के लिए समर्पित संघटन है । संघटन द्वारा संस्कृत भाषा का प्रचार-प्रसार निरन्तर किया जा रहा है । इसी क्रम में 15-07-22 शुक्रवार को संस्कृत भारती द्वारा स्वामी दयानन्द पब्लिक विद्यालय, भूपेन्द्रपुरी, मोदीनगर में दश दिवसीय संस्कृत सम्भाषण वर्ग का उद्घाटन हुआ । उद्घाटनसत्र में उपस्थित जिलासंयोजक गौपाल कौशिक जी ने छात्रों को संस्कृतभारती संघटन का परिचय कराते हुए संस्कृत की आवश्यकताओं के विषय से भी अवगत कराते हुए कहा कि विश्व की सभी भाषाओं की अपूर्णता को संस्कृतभाषा ही पूर्ण कर सकती है । संस्कृत भाषा में ही इतना गौरव व सामर्थ्य है अतः हम सभी को संस्कृत का ज्ञान होना अत्यन्त आवश्यक है ।
डॉ.प्रमोदकुमारगुप्ता ( पूर्वप्राचार्य,राजकीय महिला महाविद्यालय, कांधला) ने भी संस्कृत की विशेषताओं को प्रतिपादित किया । सचिन शर्मा (जिलाप्रचारप्रमुख) ने भी छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि भारत को एक सूत्र में संस्कृत भाषा ही बांध सकती है । छात्रों को संस्कृत सम्भाषण करने के लिए प्रेरित किया । आर्य मनेन्द्र (ग्रामसंयोजक) ने भी छात्रों संस्कृत की विशेषताओं से परिचित कराया । विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवकुमार जी ने संस्कृतभारती और उनके कार्यकर्ताओं के कार्यों की प्रशंसा करते हुए धन्यवादज्ञापन किया । वर्ग में शिक्षक गोपालकौशिक एवं सचिन शर्मा छात्रों को संस्कृत सम्भाषण सिखायेंगे । कार्यक्रम का संचालन रामांश ने किया । उद्घाटन सत्र में संस्कृतभारती के देवतुल्य कार्यकर्ता गोपालकौशिक , आर्यमनेन्द्र ,अञ्जलि , रामांश और सचिन शर्मा इत्यादि उपस्थित रहें ।