क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
महिला साक्षरता दर
जब किसी विषय को छूना है तो समझने के लिए उससे सम्बंधित महान हस्तियों से विचार विमर्श कर लेना चाहिए। महिला साक्षरता दर गाजियाबाद जिले में कितनी है, क्या स्थिति है, वृद्धि कैसे हो, गुणवत्ता कैसे हो आदि प्रश्नों के साथ अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्या, शिक्षिका एवं वर्तमान में कार्यरत् शिक्षकों से एक साथ बैठकर चर्चा की। सार निकल कर आया, लड़कियाँ रुक जातीं हैं आवागमन के संसाधन के अभाव में। लड़कियों की सुरक्षा के प्रश्न पर अभिभावक सजग रहते हैं। इच्छित विषय पास के विद्यालय में न होना और दूसरे में प्रवेश न मिलना भी लड़कियों के बढ़ते कदम रोकने के लिये पर्याप्त है। शिक्षक वर्ग की भी अपनी अनेक समस्यायें हैं। विशेष कर जल्दी जाना, शिक्षण से इतर कार्य करवाना जिससे बच्चों की शिक्षा प्रभावित होती है।