क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
एमएमजी अस्पताल के टीबी सेंटर में रोटरी क्लब सेफरोन व गैलोर ने किया डेस्कटॉप
(रि-फर्निस्टड) कंप्यूटर व यूपीएस डोनेट
गाजियाबाद, आशीष वाल्डन. न्यूज। एमएमजी अस्पताल के टीबी वार्ड में शुक्रवार को रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर व रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेफरोन ने डेस्कटॉप (रि-फर्निस्टड) कंप्यूटर व यूपीएस डोनेट किया। बतौर मुख्य अतिथि रोटेरियन पवन रस्तोगी सहायक गवर्नर जोन-21, रोटेरियन दीपा गोयल जोनल सेक्रेटरी ने शिरकत की। उन्होंने आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के नेतृत्व में डीपीपीएम दिपाली गुप्ता को डेस्कटॉप सौंपा। रोटेरियन पवन रस्तोगी ने कहा कि रोटरी क्लब और आरएचएएम फाउंडेशन लगातार इस तरह के कार्य कर रहे हैं। वहीं, जिला अस्पताल में डीटीओ डीएम सक्सेना ने कहा कि इन संस्थाओं से दूसरे एनजीओ को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। समय-समय पर आरएचएएम फाउंडेशन जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अभियान चलाते हैं और लोगों को बीमारी के प्रति जागरूक करने का काम कर रहे हैं। गैलोर व सेफरोन के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग के अभियान में भी काफी मदद मिलती है। डीटीओ ने रोटरी क्लब और आरएचएएम फाउंडेशन की खूब तारीफ की। इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेफरोन की अध्यक्ष कुनिका भार्गव और रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर की अध्यक्ष मनीषा भार्गव ने कहा कि रोटरी क्लब व आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन लंबे समय से स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। वह लोगों को जरूरत के हिसाब से चीजें मुहैया कराने में अपना पूरा योगदान दे रहे हैँ। उन्होंने कहा कि सरकार डिजिटल को बढ़ावा दे रही है। टीबी वार्ड में डेस्कटॉप मिलने से मरीजों के और विभाग के काम आसानी से हो सकेंगी। यहां के रिकार्ड को भी डेस्कटॉप के माध्यम से सुरक्षित रखा जा सकेगा। आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डॉ धीरज कुमार भार्गव ने कहा कि पिछली पसौंडा के स्वास्थ्य केंद्र पर डेस्कटॉप डोनेट किया गया था। टीबी वार्ड में डेस्कटॉप आने से रोजमर्रा के कामकाज करने में काफी सहूलियत मिलेगी।
इन्होंने निभाई मुख्य भूमिका
कार्यक्रम में आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के अलावा रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेंट्रल के अध्यक्ष प्रेसिडेंट रो प्रदीप कुमार गुप्ता, रोटरी क्लब आफ दिल्ली ईस्ट एंड के अध्यक्ष रो अशोक शर्मा ने अपना पूरा सहयोग किया। कार्यक्रम डिप्टी डीटीओ अनिल यादव, पूर्व अध्यक्ष संजय मेहरा, राघवेंद्र सिंह चौहान, निधि, रोटेरियन दयानंद शर्मा, रो सोनाक्षी बंसल, रो अपूर्व राज आदि मौजूद रहे।
बॉक्स
यहां भी किया था डेस्कटॉप डोनेट
रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर और रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेफरोन की ओर से तीन माह पहले पसौंडा के स्वास्थ्य केंद्र पर भी डेस्कटॉप डोनेट किया गया था। आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डॉ भार्गव ने बताया कि पसौंडा स्वास्थ्य केंद्र पर टीबी से ग्रसित बच्चों को न्यूट्रिशन फूड बांटने के साथ ही डेस्कटॉप भी दिया गया। इसमें रो मनीषा भार्गव, रो अपूर्व राज, सोनाक्षी बंसल ने भी मुख्य भूमिका निभाई।