देश की पंद्रहवीं राष्ट्रपति बनने वाली आदिवासी जनजाति महिला श्रीमती द्रोपदी मुर्मूजी के लिये हर्ष व्यक्त करते हुए गोष्ठी का आयोजन

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

मोदीनगर. देश की पंद्रहवीं राष्ट्रपति बनने वाली आदिवासी जनजाति महिला श्रीमती द्रोपदी मुर्मूजी के लिये हर्ष व्यक्त करते हुए गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें संचालन क्षेत्रीय अनुसूचित मोर्चा के अमित तिषावड़ जी ने किया ।विचारोभिव्यक्ति श्रीमती शशि भारद्वाज, नवीन जयसवाल, दीपक कर्दम और शोध प्नमुख डाक्टर अनिला सिंह आर्य आदि ने की।

अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य डाक्टर हरिदत्त गौतम जी ने स्वरचित कविता सुनाई जिसकी सबने भूरी भूरी प्रशंसा की. गरिमामयी उपस्थिति डाक्टर हरिदत्तगौतम, शशि भारद्वाज, नवीन जयसवाल, अमित तिषावड़, दीपक कर्दम, कविता तिषावड़, दीपा वर्मा, स्तुति गुप्ता , बृजेश कर्दम, सुशीला शर्मा,वासु , डाक्टर अनिला सिंह आर्य आदि की रही.