पैसों के लिए अपने पति को किराए पर लगा रही है यह महिला, रेंट माई हैंडी हस्बैंड के नाम से बनाई वेबसाइट

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

london
लॉरा ने बताया कि लोगों ने काफी इंटरेस्ट दिखाया है हालांकि कुछ लोगों को यह तक लगा कि मैं अपने पति जेम्स को सेक्सुअल सर्विस वगैरह पर रखने के लिए किराए पर दे रही हूं लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। मैं ऐसा गलत काम कभी भी नहीं करने वाली हूं।


बढ़ती महंगाई को देखते हुए यूनाइटेड किंगडम में एक महिला ने अपनी ही पति को किराए पर देना शुरू कर दिया है। महिला का दावा है कि इससे अच्छी कमाई हो जाती है। महिला ने  'रेंट माई हैंडी हस्बैंड' नाम की एक वेबसाइट भी बनाई है जिससे बुकिंग और टाइमिंग का आसानी से सबकुछ पता चल जाता है। पति को किराए पर देने वाली महिला का नाम लॉरा यंग है। महिला ने बताया कि उनके पति घर का काम बहुत ही बढ़िया तरीके से कर लेते हैं जिसको सोचते हुए दोनों ने ही सोचा कि क्यों न इससे पैसा कमा लिया जाए। लॉरा को इसका आइडिया एक पॉडकास्ट सुनकर आया था। उस पॉडकास्ट के शो में बताया गया ता कि एक परिवार कैसे घरों के छोटे-छोटे काम करके अपनी जिविका को चला रहे है।

लॉरा ने आगे बताया कि उनके पति जेम्स घर के काम में मास्टर हैं। वह  पेंटिंग, डेकोरेटिंग, टाइलिंग और कालीन बिछाने जैसे कई बड़े काम बहुत ही आसानी से और अच्छे तरीके से कर लेते हैं। वह घर और बगीचे को भी बहुत अच्छे से सजा कर रखते हैं। इन्हीं सबका सोचकर मैंने सोचा कि क्यों न उनके इस कौशल का इस्तेमाल करके कुछ पैसा ही कमा लिया जाए। लॉरा ने बताया कि लोगों ने काफी इंटरेस्ट दिखाया है हालांकि कुछ लोगों को यह तक लगा कि मैं अपने पति जेम्स को सेक्सुअल सर्विस वगैरह पर रखने के लिए किराए पर दे रही हूं लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। मैं ऐसा गलत काम कभी भी नहीं करने वाली हूं। लॉरा ने बताया कि उनके पति को काम के लिए किराए पर देने से हर दिन काफी मुनाफा हो रहा है। वह लगभग 35 पाउंड यानि कि  3365 रुपए चार्ज कर रहे हैं जिससे उन्हें काफी कमाई हो रही है। अपने काम को लेकर लॉरा ने कहा कि कोई काम भी छोटा बड़ा नहीं होता है। लॉरा को टीवी लगाने, बाड़ लगाने, पेंट करने, विकलांग लोगों की देखभाल करने के साथ कई प्रकार के काम करने के लिए अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।