क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
एक फौजी की कलम से:-
सरकार की हर योजना का समर्थन नहीं किया जा सकता है मैं एक फ़ौजी हूँ इसलिए सेना के मामले में कभी भी अग्नि वीर फिट नहीं बैठ सकता, लेकिन फिर भी मै सरकार की इस योजना की गहराई को समझ रहा हूँ आज अगर ये दर्जी भी दर्जी का काम करने से पहले अग्निवीर होता तो गला इसका नहीं उन दो जिहादियों का कटा होता, एक बार अगर कोई फ़ौज की ट्रेनिंग कर ले और दो चार साल सेना में गुजार ले तो इतनी क्षमता उसमें होती है कि वह दो-चार सिविल आदमी को आराम से पेल देगा, ये इस योजना का विरोध इसलिये कर रहे हैं कि उनमें से 10 मे से 1 ही ऐसा होता है हो 10th पास कर पाता है, वो भी उसके बाद सेना में जाये इसके बहुत कम विकल्प हैं, इसलिए अगर ज्यादा से ज्यादा हिन्दू अग्निवीर बनेंगे तो ऐसा दिन जरूर आएगा जब भारत की 60% हिन्दू आबादी सेना को सेवा दे चुकी होगी, फिर ये गजवा-ए-हिन्द वालों की औकात नहीं जो हमारे सामने टिक सके, और सरकार की प्राथमिकता होती है कि वह पूर्व सैनिक जिसने भी सेना की ट्रेनिंग की है आसानी से हथियार का लाइसेंस दे देती है एक समय ऐसा होगा कि हर अग्निवीर के पास लाईसेंसी हथियार होगा फिर गले ये हिंदुओं के नहीं इनके खुद के कटेंगे, इसलिए मैं सभी हिंदू भाइयों से अपील करता हूँ कि राजनीति से प्रेरित होकर इस योजना का विरोध न करे, इस योजना की दूरदर्शिता को समझे, और अपने आने वाले भविष्य को मजबूत बनाये🙏