डी.पी.एस.जी. इंटरनेशनल स्कूल प्रदूषण मुक्त पर्यावरण के प्रति सजगता और उत्तरदायित्व का निर्वहन

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

गाजियाबाद, आशीष वाल्डन. डी.पी.एस.जी. इंटरनेशनल स्कूल प्रदूषण मुक्त पर्यावरण के प्रति सजगता और उत्तरदायित्व निभाते हुए जिला प्रशासन गाजियाबाद के साथ निरंतर सहयोग करता रहा है और लोगों को पर्यावरण के प्रति सचेत रहने, वृक्षों को न काटने तथा वातावरण को हरा-भरा और स्वस्थ बनाने के लिए प्रेरित करता रहता है। इसी कड़ी में वन-महोत्सव के अवसर पर नगर-निगम गाजियाबाद के साथ सहयोग करते हुए श्री राम कॉलोनी डासना में सीनियर सिटीजन के लिए दादा-दादी पार्क तैयार किया गया जिसका उद्घाटन डिप्टी जिला मजिस्ट्रेट सुश्री रितु सुहास के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर चेयरमैन डासना सुश्री हज्जान हंसारी, डासना नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार मिश्रा और राजीव त्यागी तुलसीमन की गरिमामई उपस्थिति रही।



डी.पी.एस.जी. इंटरनेशनल स्कूल की ओर से डासना नगर पंचायत ऑफिस मेंअनेक पौधों का रोपण किया गया।छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए चेयरमैन डासना सुश्री हज्जान हंसारी, सुश्री निधि ( DHO), अनेक वरिष्ठ नागरिक भी उपस्थित रहें।विद्यालय के लगभग 10  विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की और वृक्षों के काटने से उत्पन्न हानियों को प्रस्तुत करते हुए लोगों से अनुरोध किया किवेप्रकृति के प्रति अपने उत्तरदायित्व को समझें।विद्यार्थियों के द्वारा एक मनमोहक समूहगान भी प्रस्तुत किया गया।विद्यालय की हेडमिस्ट्रेस सुश्री सोमा सिंह ने स्कूल के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी का पर्यावरण के प्रति जागरूक होना आवश्यक है। यदि हर नागरिक अपना उत्तरदायित्व निष्ठा पूर्वक वहन करें तो वह दिन दूर नहीं कि हम अपने प्राकृतिक संसाधनों को आने वाली पीढ़ी के लिए सुरक्षित रख पाएंगे।