ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले सावधान, अब चालान से बचना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन होगा

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

गाजियाबाद में ट्रैफिक रूल तोड़कर बच पाना जल्द ही नामुमकिन हो जाएगा। गाजियाबाद पुलिस ने यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के लिए 42 करोड़ की लागत से नया स्मार्ट सिस्टम लागू करने की योजना बनाई है। इसके तहत शहर के 58 चौराहों पर स्मार्ट कैमरे लगाए जाएंगे।

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले अब सावधान हो जाएं, क्योंकि अब गाजियाबाद में ट्रैफिक रूल तोड़कर बच पाना नामुमकिन हो जाएगा। गाजियाबाद पुलिस ने यातायात नियमों का उलंघन करने वालों को सबक सिखाने और हर एक्टिविटी पर नजर रखने के लिए एक विशेष प्लान तैयार किया है। इसके लिए अब गाजियाबाद शहर के ट्रैफिक सिस्टम को स्मार्ट किए जाने की कवायद शुरू कर दी गई है। इस नए सिस्टम को लागू करने में कुल 42 करोड़ रुपए खर्च आने का अनुमान है। इस योजना के अंतर्गत शहर में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम आईटी एसएस को लागू किया जाएगा।

violators-of-traffic-rules-beware-smart-cctv-cameras-are-installing.jpg
  एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि अब गाजियाबाद के चौराहों पर स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल कैमरे लगाए जाएंगे। जहां से हर वाहन की पूरी निगरानी की जा सकेगी। इतना ही नहीं यदि वाहन चालक ने गलती की तो ऐसे वाहनों के चालान भी काटे जाएंगे। इनकी मॉनिटरिंग के लिए भी आधुनिक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। गाजियाबाद को स्मार्ट सिटी मिशन के सीओ व नगर आयुक्त महेंद्र सिंह ने इसकी डीपीआर बनवाकर प्रदेश सरकार को भी भेज दी है। उन्होंने बताया कि शहर में 112 चौराहे हैं। फिलहाल 58 चौराहों को चिन्हित किया गया है। इन 58 चौराहों पर ऐसे स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे, जो वाहनों की संख्या को आसानी से रीड कर लेंगे।

सीधे वाहन मालिक के मोबाइल पर पहुंचेगा ई-चालान

उन्होंने बताया कि वाहन चालकों द्वारा यातायात के नियम तोड़ते ही ये कैमरे वाहन की तस्वीर क्लिक करके कंट्रोल रूम को भेज देंगे। इसके बाद कंट्रोल रूम से वाहन चालक का चालान काट दिया जाएगा। यह ई-चालान सीधे वाहन मालिक के पास मोबाइल के माध्यम से पहुंच जाएगा।
शुरुआत में इन चौराहों पर लगेंगे स्मार्ट कैमरे

बता दें कि शुरुआती दौरा में जिन चौराहों पर स्मार्ट कैमरे लगने हैं, उनमें करहैड़ा सराय, मेरठ रोड, सिद्धार्थ विहार रोड, शास्त्री नगर डी ब्लॉक, मोहन नगर, हिंडन एयर फोर्स स्टेशन, मालीवाड़ा चौक, कालका गढ़ी चौक, राकेश मार्ग, रमते राम रोड, मेवाड़ चौक, बुध चौक वसुंधरा, अपेक्स ग्रीन वैली, वसुंधरा रामप्रस्था रोड, वैशाली नगर सोसायटी, वैशाली, शॉप्रिक्स मॉल तिराहा, करन गेट पुलिस चौकी मोड़, एनएच-19 प्वाइंट सिद्धार्थ विहार, मुकुंद लाल कॉलेज चौक, सूर्य नगर, पुलिस चौकी मॉडल टाउन, साहिबाबाद रेलवे स्टेशन का डीपी चौक, राज नगर एक्सटेंशन की ओर मॉल आदि शामिल हैं