क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
गाजियाबाद में ट्रैफिक रूल तोड़कर बच पाना जल्द ही नामुमकिन हो जाएगा। गाजियाबाद पुलिस ने यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के लिए 42 करोड़ की लागत से नया स्मार्ट सिस्टम लागू करने की योजना बनाई है। इसके तहत शहर के 58 चौराहों पर स्मार्ट कैमरे लगाए जाएंगे।
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले अब सावधान हो जाएं, क्योंकि अब गाजियाबाद में ट्रैफिक रूल तोड़कर बच पाना नामुमकिन हो जाएगा। गाजियाबाद पुलिस ने यातायात नियमों का उलंघन करने वालों को सबक सिखाने और हर एक्टिविटी पर नजर रखने के लिए एक विशेष प्लान तैयार किया है। इसके लिए अब गाजियाबाद शहर के ट्रैफिक सिस्टम को स्मार्ट किए जाने की कवायद शुरू कर दी गई है। इस नए सिस्टम को लागू करने में कुल 42 करोड़ रुपए खर्च आने का अनुमान है। इस योजना के अंतर्गत शहर में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम आईटी एसएस को लागू किया जाएगा।