उन वीरों को सम्मान दिया जो उस युद्ध के प्रत्यक्ष गवाह बने अर्थात उनकी भागीदारी रही

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

मोदीनगर, क्लू टाइम्स। कारगिल विजय दिवस पर महावीर चक्र प्राप्त शहीद मेजर आशाराम त्यागी जी के प्रतिमा स्थल पर सायंकाल बेला में मोमबत्ती की रोशनी करते हुए माल्यार्पण करके अमर शहीदों को नमन् किया तथा उन वीरों को सम्मान दिया जो उस युद्ध के प्रत्यक्ष गवाह बने अर्थात उनकी भागीदारी रही।

हम सैना के बलिदान को सर झुका कर नमन् करते हुए कहना चाहते हैं कि युद्ध के जीवन में अनेक मोर्चे हैं और उनको जीतना भी एक जीत है क्योंकि वो जंग हम अपनों से,अपनी व्यवस्था से,अपने कानून से ,शासन से लड़ते हैं जिसमें कोई पुरस्कार नहीं है।