क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
सार
रेलवे ने सभी लोकल व पैसेंजर ट्रेनों को बहाल करने का तो निर्णय लिया है, लेकिन स्पेशल बनकर ही चलेंगी। लिहाजा यात्रियों को इस ट्रेन की सवारी के लिए अतिरिक्त किराया चुकाना होगा।
रेलवे ने सभी लोकल व पैसेंजर ट्रेनों को बहाल करने का तो निर्णय लिया है, लेकिन स्पेशल बनकर ही चलेंगी। लिहाजा यात्रियों को इस ट्रेन की सवारी के लिए अतिरिक्त किराया चुकाना होगा। सामान्य द्वितीय श्रेणी में 10 और अन्य में 30 प्रतिशत अतिरिक्त विशेष प्रभार वसूला जाएगा। रेलवे के नियमों के अनुसार अतिरिक्त भीड़भाड़ की अवधि में पहले भी स्पेशल गाड़ियां चलती थीं।