रेल यात्री ध्यान दें; स्पेशल बनकर चलेंगी लोकल ट्रेनें, अतिरिक्त लगेगा किराया

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

सार

रेलवे ने सभी लोकल व पैसेंजर ट्रेनों को बहाल करने का तो निर्णय लिया है, लेकिन स्पेशल बनकर ही चलेंगी। लिहाजा यात्रियों को इस ट्रेन की सवारी के लिए अतिरिक्त किराया चुकाना होगा।

ट्रेनएक अगस्त से दिल्ली-एनसीआर के मुसाफिरों को बड़ी राहत मिलेगी। कोविड की वजह से बंद हुईं ट्रेनें वापस पटरी पर लौट रही है। रेलवे के इस फैसले से दिल्ली से शामली, गाजियाबाद, पानीपत, अलीगढ़, मुरादाबाद, पलवल, जींद समेत अन्य शहरों में आवाजाही आसान होगी। हालांकि, बहाल की गईं ट्रेनें कोविड काल की तरह ही स्पेशल बन कर चलेंगी। लिहाजा यात्रा किराया ज्यादा होगा। 


रेलवे ने सभी लोकल व पैसेंजर ट्रेनों को बहाल करने का तो निर्णय लिया है, लेकिन स्पेशल बनकर ही चलेंगी। लिहाजा यात्रियों को इस ट्रेन की सवारी के लिए अतिरिक्त किराया चुकाना होगा। सामान्य द्वितीय श्रेणी में 10 और अन्य में 30 प्रतिशत अतिरिक्त विशेष प्रभार वसूला जाएगा। रेलवे के नियमों के अनुसार अतिरिक्त भीड़भाड़ की अवधि में पहले भी स्पेशल गाड़ियां चलती थीं। 


उत्तर रेलवे ने अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को बहाल करने का निर्णय लिया है। इनमें ज्यादातर ट्रेन 1 अगस्त से बहाल हो जाएंगी। इनमें मुख्य रूप से ट्रेन संख्या 04041 दिल्ली सराय रोहिल्ला-फर्रूखनगर स्पेशल शाम 4:15 बजे रवाना होगी। ट्रेन संख्या 04946 दिल्ली- गाजियाबाद स्पेशल सुबह 8:40 बजे चलेगी। 04952 नई दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल सुबह 10:50 बजे चलेगी। ट्रेन संख्या 04288 दिल्ली-अलीगढ़ स्पेशल सुबह 8:30 बजे चलेगी। 04914 दिल्ली-पलवल स्पेशल सुबह 5:15 बजे चलेगी। 04938 दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल रोज 8:45 बजे चलेगी।

इसके अलावा 2 अगस्त को भी कई ट्रेन बहाल होंगी। इनमें ट्रेन संख्या 04350 दिल्ली जंक्शन-मुरादाबाद स्पेशल सुबह 4:10 बजे चलेगी। इसी तरह 9 अगस्त से 04999 दिल्ली-शामली स्पेशल शाम 7 बजे चलेगी। 04998 जींद-दिल्ली स्पेशल शाम 3:55 बजे चलेगी।