आपको भी है किसी पर Crush तो इन टिप्स की मदद से जाहिर करें अपने दिल की बात

   क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

Heart Shaped Balloons
क्रश को अपनी दिल की बात बताना थोड़ा डरावना हो सकता है। क्योंकि अगर वो आपको पसंद नहीं करते तो आपकी फीलिंग जानकर वो आपको रिजेक्ट कर देंगे और आप हमेशा के लिए उन्हें खो देंगे। इसलिए अपने क्रश के सामने अपने प्यार का सीधा इजहार करने से बचें। इसकी बजाय आप दूसरे तरीकों से अपने दिल की बात उन एक पहुंचा सकते हैं।

क्या आप भी किसी से चुपके-चुपके प्यार करते हैं या फिर आपको किसी पर क्रश है? और ये बात आप उस व्यक्ति को कहने से डरते हैं? अगर हाँ, तो आज हम आपकी इस समस्या का हल निकालने आएं हैं। हर किसी को अपने आसपास मौजूद किसी न किसी व्यक्ति पर क्रश होता ही है। लेकिन अपने क्रश को अपनी दिल की बात बताना थोड़ा डरावना हो सकता है। क्योंकि अगर वो आपको पसंद नहीं करते तो आपकी फीलिंग जानकर वो आपको रिजेक्ट कर देंगे और आप हमेशा के लिए उन्हें खो देंगे। अगर आप अपने क्रश को खोना नहीं नहीं चाहते हैं तो उनके सामने अपने प्यार का सीधा इजहार करने से बचें। इसकी बजाय आप दूसरे तरीकों से अपने दिल की बात उन एक पहुंचा सकते हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप बिना कुछ कहे अपने क्रश को अपनी फीलिंग्स बता सकते हैं।

आई कांटेक्ट से मिलेगी मदद- अगर आपकी आपके क्रश के साथ बॉन्डिंग अच्छी है तो आप उनसे बात करते हुए आई कांटेक्ट कर सकते हैं। आई कांटेक्ट के बातें करेंगे तो आपके क्रश को लगेगा कि आप उनपर अपना पूरा ध्यान दे रहे हैं। आई कांटेक्ट के साथ मुस्कुराते हुए बात करना और भी अच्छा रहेगा है, इससे आप अपने क्रश पर अपनी फीलिंग के बारे में बेहतर संकेत दे पाएंगे।

तारीफ करने से बन सकती है बात- अगर आपका क्रश आपके आसपास मौजूद है तो उन्हें अच्छा महसूस करवाएं। हर कोई अपनी तारीफ सुनना पसंद करता है, इसलिए आप जब भी अपने क्रश से मिले उनकी किसी न किसी चीज की तारीफ जरूर करें। तारीफ करने से आपके और आपके क्रश के बीच की बॉन्डिंग और भी अच्छी हो जाएगी और आपको बात को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा।

इमोजी से बनेगी बात- आजकल सोशल मीडिया और इमोजी का जमाना है तो आप इनकी मदद से अपने क्रश को अपनी फीलिंग के बारे में हिंट दे सकते हैं। आप अपने क्रश के स्टेटस पर लव वाले इमोजी भेज सकते हैं, इसके अलावा अपनी फीलिंग के बारे में हिंट देने के लिए आप गिफ(GIF) का इस्तेमाल कर सकते हैं।