Ghaziabad News. गन्ना किसानों के जीवन में आ रही है मिठास,

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप डीएम राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आबकारी विभाग लगातार एक्शन में

गाजियाबाद, आशीष वाल्डन. उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी0 के निर्देशन में अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध मदिरा की तस्करी/परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत दिनांक 10 जुलाई, 2022 को जनपद की विभिन्न टीमों द्वारा दिल्ली बॉर्डर, खोड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर एवं भोपुरा चेक पोस्ट पर देर रात्रि तक चेकिंग की गई। ट्रांसपोर्ट नगर सीमा चौकी के पास  चेकिंग के दौरान एक टीवीएस जुपिटर स्कूटी वाहन संख्या- DL5S AH 9324 से परिवहन करते  24 केन टुबोर्ग बियर दिल्ली में बिक्री हेतु अनुमन्य के साथ एक अभियुक्त प्रवीण कुमार पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी- 1/6196 गली नंबर- 03 रोहतास नगर थाना शाहदरा दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के कारोबार को लेकर कार्यवाही निरंतर स्तर पर जारी रहेगी। 

गन्ना किसानों के जीवन में आ रही है मिठास


गाजियाबाद, आशीष वाल्डन. उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा एवं पारदर्शी व्यवस्था के अन्तर्गत प्रदेश की सहकारी गन्ना विकास समितियों के समस्त अंशधारक गन्ना कृषकों को अंश प्रमाण-पत्र वितरित कराया जाना मा0 मुख्यमंत्री जी के 100 दिन के कार्यक्रम में शामिल किया गया है, जिसके अनुपालन में प्रदेश की 168 सहकारी गन्ना विकास समितियों एवं 24 चीनी मिल समितियों द्वारा स्मार्ट गन्ना किसान प्रोजेक्ट के अन्तर्गत लगभग 50 लाख अंशधारकों को अंश प्रमाण पत्र वितरण किये जाने हेतु आज लोक भवन लखनऊ में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनपद के गन्ना किसानों को पहली बार गन्ना समितियों में जमा कृषक अंश के शेयर प्रमाण पत्र गन्ना विभाग दे रहा है। इससे पहले गन्ना किसानों को कभी समितियों में जमा अंश के प्रमाण पत्र नहीं दिए गए। इसी श्रंखला में जनपद गाजियाबाद के लगभग 32 हजार गन्ना किसानों को अंश प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। पारदर्शी प्रशासन के तहत पंजीकृत अंशधारकों के लिए यह व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इससे सहकारी और चीनी मिल गन्ना समितियां द्वारा अंश प्रमाण पत्रों का लेखा जोखा रखने के लिए शेयर अंश फीडिग की व्यवस्था विभागीय ईआरपी पर करायी गई है। जिसके क्रम में जनपद की सहकारी गन्ना समिति में ईआरपी माड्यूल पर शत-प्रतिशत फीडिग कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इनमें उन सभी सदस्यों को शेयर प्रमाण पत्र दिए जाएंगे जो नियमित सदस्य होने के साथ-साथ न्यूनतम अंश जमा किए हुए एक वर्ष हो गया। इससे गन्ना किसानों का गन्ना समितियों और चीनी मिल समितियों की वित्तीय प्रणाली पर विश्वास और द्रढ़ होगा। इससे सभी हित धारक पक्षों को पूर्ण लगन के साथ गन्ना समितियों के शुद्धीकरण की प्रेरणा मिलेगी। इसी क्रम में आज मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा अंशधारक गन्ना कृषकों को अंश प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण लोक भवन उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रातः 11:00 हिंदी भवन लोहिया नगर गाजियाबाद में किया गया। इस अवसर पर लोक भवन लखनऊ उत्तर प्रदेश में आयोजित कार्यक्रम में मा0 मंत्री चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग उ0प्र0 लक्ष्मी नारायण चौधरी, मा0 राज्य मंत्री चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग उ0प्र0 संजय सिंह गंगवार की गरिमामय उपस्थिति में मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा अंशधारक गन्ना कृषकों को अंश प्रमाण पत्र वितरण किए गए। इसी क्रम में जनपद गाजियाबाद के अंशधारक गन्ना कृषकों को अंश प्रमाण पत्र का वितरण कार्यक्रम जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हिंदी भवन लोहिया नगर गाजियाबाद में किया गया। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि अन्नदाता किसान हमारे लिए हमेशा सम्मानित है। उत्तर प्रदेश का किसान आज अपने परिश्रम से प्रदेश की उन्नति में हाथ बटा रहा है और उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में सहयोग निभा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस कार्यक्रम में किसानों ने अपनी बात रखी उससे पता चलता है कि वह धरातल पर बहुत जानकारी लिए हुए हैं और अपना कार्य बहुत ही ईमानदारी के साथ कर रहे। पिछले 05 वर्षों में हमारी सरकार ने सबसे ज्यादा गन्ना किसानों का भुगतान कराया है। पहले जब किसान अपनी बुग्गी लेकर गन्ना मिल पर पहुंच जाते थे तब मिल में मौजूद कर्मचारी कहते थे कि आपकी पर्ची तो गांव पहुंच गई है उसे लेकर आओ लेकिन वर्तमान सरकार आने के बाद जो टेक्नोलॉजी का यूज करके हमने एक प्रक्रिया तैयार की है जिसमें आप इसे स्मार्टफोन पर तुरंत दिखाकर अपना गन्ना वहां डाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में घट तोली को लेकर भी कॉफी शिकायतें आती थी लेकिन वर्तमान सरकार आने के बाद से टेक्नोलॉजी के माध्यम से ऐसा हो गया है की आज अगर कोई भी गड़बड़ करता है तो उसका मैसेज सीधे उपर पहुंचता है। ऐसी में अब तोल में गड़बड़ करना मिलो के लिए बहुत मुश्किल हो गयी है। इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि शासन व प्रशासन मिलकर लगातार किसानों के हित में योजनाएं चला रहे हैं। हर एक किसान को इसका लाभ मिल सके इसके लिए लगातार योजनाओं के बारे में किसानों को जागरूक किया जा रहा है। किसान आसानी से इन योजनाओं का लाभ उठा सकें इसके लिए अब प्रिक्रिया काफी सरल बनाई गई है। आज के इस उपलक्ष पर जनपद गाजियाबाद कि मोदीनगर समिति के 100 अंशधारक गन्ना कृषकों को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा अंश प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, जिला गन्ना अधिकारी प्रदीप कुमार, सचिव गन्ना विकास समिति मोदीनगर ए0पी0 सिंह, वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक सुमित पाण्डेय, जी0एम0 (केन) मोदी शुगर मिल राहुल त्यागी सहित भारी संख्या में जनपद के गन्ना कृषक उपस्थित रहे।