क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
उत्तर प्रदेश में सोमवार से दुग्ध उत्पादों से बनने वाले सभी सामानों पर पांच फीसदी जीएसटी की दर लगाई जाएगी। जिससे बाजार में मिलने वाले पैकेट दूध से बने सभी सामनों को खरीदने के लिए आपको अपी जेब ढ़ीली करनी होगी।
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से महंगाई की मार सहने के लिए तैयार हो जाइए। सोमवार यानी 18 जुलाई से यहां दुग्ध से बनने वाले सभी प्रोडक्ट्स (Milk Product) यानी दूध, दही, पनीर, छाछ, लस्सी, शहद समेत अन्य चीजों के दामों में बढ़ोतरी होने वाली है। क्योंकि 18 जुलाई से इन सभी प्रोडक्ट्स पर पांच फीसदी जीएसटी दर बढ़ने जा रही है। सरकार के इस फैसले के बाद से ऐसे में बाजार में मिलने वाले पैकेट दूध से बने सभी सामनों को खरीदने के लिए आपको अपी जेब ढ़ीली करनी होगी।
कल से ये होंगे नए रेट
आपको बता दें कि सोमवार से दुध प्रोडक्टों में बाजार में मिलने वाला पैकेट बंद 200 ग्राम का दही 20 रुपए का मिलता था। लेकिन जीएसटी लगने के कारण अब मार्केट में यही दही 20 रुपए से बढ़कर 21 रुपए हो जाएगा। जबकि 400 ग्राम पैकेट वाला दही जो अभी 30 रुपए का मिलता है, वो अब 31.50 रुपए कर दिया जाएगा। अगर लस्सी की बात करें तो 20 रुपए वाली पैकेट बंद लस्सी अब 21 रुपए की मिलेगी। जबकि पनीर की बात करें तो ये ऐसी चीज है जिसका रेट हमेशा ही ज्यादा रहा है। ऐसे में एक बार फिर पनीर के भाव बढ़ने वाले हैं। यानी 200 ग्राम पैकेट वाले पनीर की कीमत 84 रुपए हो जाएगी। जबकि अभी तक इसकी कीमत 80 रुपए थी।
जीएसटी के कारण रोज खाई जाने वाली रोटी भी महंगी हो जाएगी। यानी अब से 10 किलो वाला पैकेट बंद आटा 400 रुपए की बजाए 420 रुपए महंगा हो जाएगा। जबकि पांच किलो वाला पैकेट बंद आटा 200 रुपए की जगह 210 रुपए महंगा होगा। वहीं शहद की बात करें जो सबकी सेहत बनाता है, तो उसके भाव भी बढ़ गए हैं। अब से एक किलो शहद की कीमत 450 रुपए के जगह 472 रुपए हो जाएगी और आधा किलो शहद के दाम अब 240 रुपए से बढ़कर 262 रुपए हो जाएंगे। वहीं 250 ग्राम शहद की कीमत 120 रुपए से बढ़कर 126 रुपए हो जाएगी।