Yogi के अधिकारियों पर मंत्री ने उठाए सवाल: मैं दलित हूँ इसलिए अफसर बात नहीं सुनते, इस्तीफा स्वीकार करें..

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

Minister Dinesh Khatik Resigned उत्तर प्रदेश में ट्रान्सफर पोस्टिंग के खेल पर शुरू हुई कार्यवाई से अब सियासी संकट गहराने लगा है। जिससे जिसमें "मैं दलित हूँ इसलिए मुझे मेरे ही विभाग के अधिकारी कोई जानकारी नहीं देते'' ये कहकर राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने इस्तीफे की पेशकश कर दी है। Dinesh Khatik Letter To Amit Shah गृह मंत्री को भेजे गए इस लेटर में कहा गया है, कि यूपी में अधिकारी बेलगाम हैं। विभाग के कार्यो में अनियमितताओं का मामला भी उठाया है।

UP Minister Dinesh Khatik Letter to Amit Shah: मंत्री दिनेश खटीक ने अमित शाह को लिखे हुए लेटर में कहा है कि, जलशक्ति विभाग में अधिकारियों की मनमानी और अनियमितता का मामला बहुत बढ़ा हुआ है। जिससे अब स्थिति में सुधार होता नहीं दिखा रहा है। दिनेश खटीक ने अपना इस्तीफा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सौंप दिया है।

Minister Dinesh Khatik with Resignation Letter to Amit Shah
Minister Dinesh Khatik with Resignation Letter to Amit Shah
मंत्री दिनेश खटीक ने अपने लिखे लेटर बहुत सी बातों का ज़िक्र है जो सरकारी कार्यशैली की पोल खोलती नज़र आ रही है। हालांकि बीजेपी संगठन या उत्तर प्रदेश सरकार ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है। जबकि चर्चाओं का बाज़ार पूरी तरह से गरम है कि, अमित शाह अब जल्द ही कोई बड़ा फैसला लेंगे। गृह मंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी में उन्होंगने अपने विभाग के अफसरों पर तमाम तरह के आरोप लगाए हैं। इसकी कॉपी उन्होंीने सीएम और राजभवन को भी भेजी है।
Minister Dinesh Khatik: मैं दलित मंत्री हूँ इसलिए, प्रमुख सचिव बात सुने समझे बगैर फोन काट देते हैं
मेरे मंत्रिपद पर होने के बावजूद इस तरह से मुझे अपमानित करना, मेरी बातों की अनदेखी करना, अफसरशाही का बेलगाम होना दिखाता है। प्रदेश सरकार के अफसर दलितों को अपमान कर रहे हैं। उन्हों ने सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव अनिल गर्ग को एक मामले को लेकर फोन किया, किन्तु उन्होंदने बात सुने बगैर फोन काट दिया। वह दलित जाति के मंत्री हैं। इसलिए विभाग में उनके साथ बहुत ज्यादा भेदभाव किया जा रहा है।