क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
गाजियाबाद न्यूज, आशीष वाल्डन। रोटरी क्लब हापुड़ एलाइट ने आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के नेतृत्व में जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री बांटी। हापुड़ के बिहारी आश्रम कन्या विद्यालय में कैंप लगाया गया। जिसमें सोमवार को स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 200 बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। इसमें रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेफरोन की अध्यक्ष रो कुनिका भार्गव, रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर की अध्यक्ष रो मनीषा भार्गव,दिल्ली ईस्ट एंड के अध्यक्ष रो अशोक शर्मा, गाजियाबाद सेंट्रल के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने मुख्य भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि राष्ट्र व समाज के हित में जो भी कार्यक्रम होंगे उनमें पूरा सहयोग किया जाएगा। रो मनीषा भार्गव ने कहा कि आरएचएएम फाउंडेशन और रोटरी क्लब वैक्सीनेशन, सेनेटरी पैड वितरण, बूस्टर डोज और वैक्सीनेशन अभियान में अग्रणी भूमिका में हैं। उनके अभियान से समाज के हर वर्ग को फायदा मिल रहा है। रो कुनिका भार्गव ने बताया कि इंटरेक्ट क्लब ऑफ लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल नोएडा और गाजियाबाद भार्गव समाज समिति ने भी साक्षरता अभियान के अंतर्गत अपना पूरा सहयोग किया है।
आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डॉ धीरज भार्गव ने कहा कि आरएचएएम एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के नेतृत्व में साक्षरता अभियान के अंतर्गत रोटरी क्लब ने कॉपी, पेंसिल, रबर, पेंसिल बॉक्स आदि वितरित कर बच्चों को जागरूक किया। डॉ भार्गव ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में रोटरी क्लब के साथ आरएचएएम फाउंडेशन हर जरूरतमंद की मदद कर रहे हैं। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ और हरियाणा के कई जिलों में उनकी संस्था स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग के साथ मिलकर काम कर रही है। रोटरी क्लब हापुड़ एलाइट के अध्यक्ष रो पारित अग्रवाल ने कहा कि साक्षरता अभियान के अंतर्गत बच्चों को पाठ्य सामग्री बांटी जा रही है। आगे भी बच्चों की मदद के लिए रोटरी क्लब का अभियान जारी रहेगा। इस मौके पर रोटरी क्लब की सचिव तन्मय मित्तल, रो सिन्नी अग्रवाल, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रो विनीत अग्रवाल और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।