क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
गाजियाबाद: जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वाले 2,146 किसानों को नोटिस जारी कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि वापस करने के लिए कहा गया है। निधि वापस न करने वालों से राजस्व नियमानुसार वसूली की कार्यवाही की जाएगी।
उप कृषि निदेशक (प्रसार) राम जतन मिश्र ने बताया कि भारत सरकार ने जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले ऐसे 2,146 किसानों की सूची जारी की है, जिन्होंने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया है। इन किसानों को योजना के तहत 500 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से पीएम किसान सम्मान निधि प्राप्त हुई है, जबकि नियम के तहत ऐसे किसान जो कि आयकर दाता हैं, वह इस योजना के पात्र नहीं हैं। भारत सरकार से प्राप्त सूची के आधार पर किसानों को नोटिस जारी कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की धनराशि वापस करने के लिए कहा गया है, इसके साथ ही इन किसानों को भविष्य में पीएम किसान सम्मान निधि नहीं दी जाएगी। सूची पर भी उठे सवाल: भारत सरकार द्वारा जो सूची जारी की गई है, उसमें कई किसान ऐसे हैं, जिन्होंने इनकम टैक्स रिटर्न तो भरा है, लेकिन उन्होंने इनकम टैक्स जमा नहीं किया है। ऐसे में ये किसान आयकर दाता की श्रेणी में नहीं आते हैं। उप कृषि निदेशक का कहना है कि ऐसे किसानों से साक्ष्य मांगा गया है, जो किसान आयकर दाता नहीं हैं। उनका नाम सूची से हटाया जाएगा।
विकास खंड आयकर दाता किसान
रजापुर - 475
लोनी - 564
मुरादनगर - 558
भोजपुर - 543
कुल - 2,146