क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मोदीनगर. 25800 रुपये (पच्चीस हजार आठ सौ रुपये मात्र) का ड्राफ्ट प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में केरल के बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु उपजिलाधिकारी मोदीनगर तहसील के द्वारा अमृतसेवा ट्रष्ट के तत्वावधान में ग्राम कलछीना के समाज के सहयोग से प्रेषित किया ।
प्रमुख रूप से डा०उपेंद्र आर्य ,सालिम तोमर,हरबीर बाल्मीकि,आरिफ प्रधान जी, हसनतोमर,मोहनलाल गुप्ता, सुशील ,राजकुमार, हरभजन मास्टर जी,शाहिद तोमर ,रहमत,रियाजुद्दीन मास्टरजी, आदि अनेक भाइयों, बहनों का सहयोग सराहनीय रहा तथा हम भी सबके साथ साथ रहे ।
सभी का अंतर्मन की गहराइयों से आभार और धन्यवाद। सामाजिक कार्य में उनका योगदान रहा वह प्रशंसनीय है ।