क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मोदीनगर : एसआरएम आइएसटी एनसीआर केंपस में 25 वें इंडक्शन कार्यक्रम का गुरुवार को शुभारंभ हो गया। इस दौरान संस्थान की उपलब्धियों पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर की गई।
संस्थान के निदेशक डा. संजय विश्वनाथन ने कहा कि एसआरएम समूह के संस्थापक की दूरदर्शी सोच के कारण आज एसआरएम तरक्की के नए आयामों को छू रहा है। उन्होंने एसआरएम मोदीनगर में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, कंप्यूटर एप्लीकेशंस, होटल मैनेजमेंट, फार्मेसी आदि पाठ्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यहां से शिक्षा ग्रहण कर छात्र-छात्राएं विदेशों में भी संस्था का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूजीसी द्वारा एसआरएम को कैटेगरी प्रथम में रखा गया है। यह गुणवत्ता परक शिक्षा के कारण ही संभव हो पाया है। एसआरएम आईएसटी केंपस के कुलपति डा. सी. मुथामिजचेलवन ने विद्यार्थियों को अनुसंधान और नवाचार के बारे में जानकारी दी। डीन केंपस लाइफ डा. नवीन अहलावत ने भी तकनीकी शिक्षा के विषय में छात्रों को बताया। आइआइएम लखनऊ के प्रोफेसर राजीव कुमार ने बीटेक और उसके समकालीन रुझानों के लाभ के बारे में जानकारी दी। प्लेसमेंट हेड डा. धौम्य भट्ट ने रोजगार के विषय में विस्तार से बताया।