क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
गाजियाबाद/मोदीनगर: जिले की सदर, मोदीनगर और लोनी तहसील में शनिवार को तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया है। तीनों तहसील में कुल 80 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से महज 10 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका।
तहसील सदर द्वारा नेहरू नगर स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह ने फारियादियों की शिकायत सुनीं। यहां 22 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से चार का मौके पर निस्तारण किया गया। लोनी में अपर जिलाधिकारी भू अध्याप्ति ने फरियादियों की फरियाद सुनी। लोनी में 20 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से महज चार का निस्तारण मौके पर हुआ। मोदीनगर में सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता के लिए पहुंचे। मोदीनगर में 30 में से दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। ज्यादातर शिकायतें अतिक्रमण और जमीन के विवाद से संबंधित थीं, जिनका जल्द ही निस्तारण करने के लिए आश्वासन दिया गया।