क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
गाजियाबाद/ मोदीनगर: शनिवार को जिले की तीनों तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील सदर द्वारा नेहरू नगर स्थित संपूर्ण समाधान दिवस में आयोजित किया गया, यहां पर पति-पत्नी से जुड़े एक मामले में कार्रवाई न होने पर युवती पक्ष के लोगों ने हंगामा किया। कार्रवाई न करने पर पुलिस-प्रशासन को अपशब्द भी कहे। बामुश्किल उनको कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया गया।
निवाड़ी के एक गांव में रहने वाले युवक ने गांव की ही युवती से मार्च में मेरठ में कोर्ट में शादी की थी। पत्नी के साथ वह लालकुआं स्थित मानसरोवर पार्क कालोनी में रहता था, 18 जुलाई को पत्नी उसे छोड़कर चली गई, 20 जुलाई को युवक ने कविनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। इस मामले में कार्रवाई न हाने पर दो दिन पहले जहरीला पदार्थ खाकर वह एसएसपी कार्यालय पहुंच गया था। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में युवती अपने स्वजन और कुछ किसान नेताओं के साथ पहुंची। उसने बताया कि पति उसे परेशान करता है, उस पर संगीन आरोप लगाए। बताया कि इस मामले में वह पूर्व में भी शिकायत कर चुकी है, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है। इस बीच युवती पक्ष के लोगों ने तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत सुन रहे जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और एसएसपी मुनिराज जी के सामने हंगामा भी किया। तहसील सदर में कुल 52 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से आठ का मौके पर निस्तारण किया गया। मोदीनगर मे 41 में से तीन लोनी में 78 में से पांच शिकायतों का निस्तारण किया गया।
युवती को लेकर भागा दोस्त, प्लास्टिक की पाइप से पीटती है पुलिस: तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में साहिबाबाद के करहैड़ा से पहुंचे विशाल ने बताया कि उनका दोस्त एक युवती को लेकर भाग गया है। आरोप है कि युवती के स्वजन ने केस दर्ज करवाया है, पुलिस अब विशाल को थाने ले जाकर प्लास्टिक की पाइप से पीटती है और युवती को बरामद कराने का दबाव बनाती है। छह दिन में तीन बार थाने ले जाकर पीटा गया, हर बार दो दिन में युवती को बरामद करने की मोहलत देकर थाने से छोड़ा जाता है, दो दिन बाद फिर ले जाकर पिटाई की जाती है। विशाल के पिता बिजेंद्र आटो चालक और मां रिक गृहिणी हैं, उनका कहना है कि उनके बेटे पर जबरन दबाव बनाया जा रहा है। विशाल को जब युवती के बारे में जानकारी ही नहीं है तो वह उसे बरामद कहां से कराए। एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह ने मामले की जांच कर कार्रवाई के लिए सीओ साहिबाबाद को लिखा है।