दशमेश खालसा सेवा समिति ने 75वां आजादी का अमृत महोत्सव पूजा सेल्स कॉर्पोरेशन उमेश पार्क पर मनाया

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

मोदीनगर. दशमेश खालसा सेवा समिति से जुड़े सभी परिवारों द्वारा हमारे देश का 75वां आजादी का अमृत महोत्सव को एक त्योहार की तरह पूजा सेल्स कॉर्पोरेशन उमेश पार्क पर मनाया गया । जिसे नन्हे मुंहे बच्चो ने,बुजुर्गों ने,महिलाओं ने और युवाओं ने सभी ने बहुत धूम धाम और खुशी से मनाया । कार्यक्रम में पहुंचे हुए सभी परिवारों द्वारा तिरंगा फहराकर तथा उसके पश्चात राष्ट्रगान करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।





जिसमे नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा तयार किए गए परफॉर्मेंस और कविताओं ने सभी का मन मोह लिया तथा कार्यक्रम में पहुंचे परिवारों द्वारा 5 पेड़ भी लगाए गए जिनकी सेवा की जिम्मेदारी मुख्य रूप से पूजा सेल्स कॉर्पोरेशन के जतिन अरोड़ा जी द्वारा ली गई है । दशमेश खालसा सेवा समिति ने अपने उद्देश्य के अंतर्गत शुरू से ही किसी न किसी रूप में समाज के सभी परिवारों को जोड़ने का कार्य किया है । मैं समिति की तरफ से कार्यक्रम में पहुंचे सभी परिवारों का बहुत आभार प्रकट करता हूं