क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
आसमान से गिरे और खजूर में अटके जैसी स्थिति में है पालिका चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने की बाट ज्योंह रहे संभावित प्रत्याशी
- क्षेत्रीय परिसीमन होने के बाद अब इंतजार है चेयरमैन और वार्ड के आरक्षण की घोषणा का
- पालिका चेयरमैन पद के लिए सीट सामान्य होगी या ओबीसी, शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म
- वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं सामान्य और ओबीसी वर्ग से चुनाव लड़ने के संभावित दावेदार
क्षेत्रीय परिसीमन होने के बाद नगर पालिका मोदीनगर के क्षेत्र विस्तार की अटकलों पर विराम लग चुका है क्योंकि प्रदेश सरकार ने घोषणा और गजट जारी करते हुए तय कर दिया है कि मोदीनगर नगर पालिका का विस्तार होगा और पालिका सीमा से सटे गांव बेगमाबाद, बुदाना, बिसोखर, कादराबाद, आंशिक रूप से रोरी गांव, आंशिक रूप से गदाना गांव, सीकरी खुर्द एवं सीकरी कला को नगर पालिका क्षेत्र में शामिल किया जाएगा पालिका क्षेत्र का विस्तार होने के बाद अब अटकलें और चर्चाएं पालिका चेयरमैन पद के आरक्षण को लेकर शुरू हो गई है, और इस पद पर चुनाव लड़ने की बाट ज्योंह रहे सामान्य और ओबीसी वर्ग के संभावित प्रत्याशी सीट के आरक्षण का सांस रोके बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, कुछ ऐसा ही हाल वार्डों से सभासद पद के संभावित उम्मीदवारों का भी है! प्राप्त जानकारी के अनुसार जल्द ही चेयरमैन और सभासद के लिए आरक्षण और वार्डों के परिसीमन की भी घोषणा जिला प्रशासन द्वारा कर दी जाएगी लेकिन फिलहाल नगर पालिका परिषद मोदीनगर से चेयरमैन पद पर चुनाव लड़ने की उम्मीद लगाए बैठे सामान्य और ओबीसी वर्ग के संभावित प्रत्याशियों के लिए क्षेत्रीय परिसीमन होने के बाद स्थिति आसमान से गिरे और खजूर में अटके जैसी साबित हो रही है, पालिका चेयरमैन पद हेतु सीट का आरक्षण सामान्य अथवा ओबीसी होने की चर्चाओं ने शहर में राजनीतिक माहौल को पूरी तरह गर्म कर रखा है आरक्षण का ऊंट किस करवट बैठेगा इसके इंतजार ने सामान्य और ओबीसी वर्ग के संभावित प्रत्याशियों के दिल की धड़कन बढ़ा रखी है !
बता दें कि अभी तक नगर पालिका परिषद मोदीनगर का आरक्षण नगर पालिका घोषित होने के बाद से सामान्य पुरुष अथवा सामान्य स्त्री के पक्ष में ही होता रहा है जिसके चलते जहां सामान्य वर्ग से जुड़े प्रत्याशियों और नागरिकों को इससे खुशी मिलती रही है वही अन्य बिरादरी के जनप्रतिनिधि चुनाव ना लड़ पाने की हताशा के चलते हाथ ही मलते रहे है लेकिन क्षेत्र में जाट,सैन, दलित, मुस्लिम व अन्य ओबीसी के अंतर्गत आने वाली जातियों की तादाद शामिल हो जाने के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि इस बार नगर पालिका परिषद मोदीनगर चेयरमैन पद के आरक्षण का ऊंट ओबीसी बिरादरी के पक्ष में भी बैठ सकता है यही कारण है कि जहां सामान्य वर्ग के संभावित प्रत्याशियों में हल्की फुल्की निराशा देखने को मिल रही है वही ओबीसी वर्ग से संबंध रखने वाले संभावित प्रत्याशियों में उत्साह और भीतर खाने खुशी का माहौल व्याप्त है! फिलहाल इंतजार वार्डो के परिसीमन और आरक्षण को लेकर जारी है, यदि सीट सामान्य के तौर पर आरक्षित होती है तो चुनाव मैदान में कौन कौन प्रत्याशी दिखाई देंगे और यदि ओबीसी के पक्ष में आरक्षण होता है तो किस बिरादरी से कौन सा प्रत्याशी चुनावी द्वंद में ख़म ठोकता हुआ नजर आएगा ये आगामी दिनों में खुलकर सबके सामने आ ही जाएगा लेकिन फ़िलहाल नज़र डाल लेते हैं सामान्य और ओबीसी से चेयरमैन पद पर चुनाव में अपनी किस्मत आज़माने के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुटे संभावित नामों पर तो सामान्य जाति के प्रत्याशियों में जो चुनावी रण में ताल ठोकने की तैयारियों को अमलीजामा पहनाने में जुटे प्रत्याशियों में जो पहला नाम है वो.....
.. नामों का खुलासा करेंगे अगले लेख में साभारः योगेश गौड