क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मोदीनगर. जश्न-ए-आजादी में जहाँ सब तिरंगा फहराने या लहलहाने में, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में इधर से उधर आते-जाते हैं वहीं दूसरी ओर इन से बेखबर हमारे आपके द्वारा फैलाए कचरे को उठा कर स्वच्छता अभियान चलाते हैं। हमारा कर्तव्य हमें क्या कहता है क्या हमने कभी इस विषय पर ध्यान केन्द्रित किया है?