नगर पालिका ने मैनहोल बनाने के नाम पर स्लैब तुड़वा दिए, इसकी पूरी जिम्मेदारी नगर पालिका की

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

हादसे को दावत दे रहे खुले मैनहोल

मोदीनगर, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता : नगर पालिका ने पिछले दिनों अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने का दावा किया था। इस दौरान नाले की सफाई कराने के लिए तमाम दुकानों व प्रतिष्ठानों के सामने मैनहोल बनाने का नोटिस जारी हुआ था। खास बात यह रही कि नाले की सफाई का काम बीच में ही रोक दिया गया। जबकि नगरपालिका के नोटिस पर अमल करते हुए दुकानदारों व प्रतिष्ठान संचालकों ने मैनहोल बनाने के लिए स्लैब तोड़ दिए। अब हालत यह हो गई है कि कई दुकानों और प्रतिष्ठानों के सामने मैनहोल के लिए तोड़े गए स्लैब की जगह को ढ़कने का अभी तक कोई प्रयास नहीं किया गया है। ऐसी स्थिति में मेन बाजार में हादसे की संभावना बढ़ गई है। कई दुकानदार व प्रतिष्ठान संचालकों ने तो लागत ज्यादा आने के कारण मैनहोल न बनाने की ठान ली है।


अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका ने गोविदपुरी से कार्रवाई शुरू की थी। इस दौरान जिन लोगों ने स्लैब नहीं बनाए थे, उनके निर्माण को नगरपालिका की जेसीबी ने तोड़ दिया। तमाम विरोध और धरना प्रदर्शन के बावजूद यह कार्रवाई जारी रही। हालांकि, यह कार्रवाई गोविदपुरी तक ही सीमित रह गई। इस बीच अधिकांश दुकानदारों ने मैनहोल बना दिए। लेकिन अस्थाई रूप से ढकने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। लंबाई और चौड़ाई अधिक होने के कारण मैनहोल को ढकने में 15 से 20 हजार का खर्च आ रहा है। जिसके चलते दुकानदार व प्रतिष्ठान संचालकों ने मैनहोल को ढकने की योजना ठंडे बस्ते में डाल दी है। मेन बाजार के साथ-साथ हाईवे पर भी कमोबेश यही स्थिति बनी हुई है। दुकानदारों का आरोप है कि बिना किसी जरूरत के नगर पालिका ने मैनहोल बनाने के नाम पर स्लैब तुड़वा दिए। व्यापार मंडल मोदीनगर के चेयरमैन संजय गुप्ता का कहना है कि भविष्य में जो भी हादसा मैनहोल के कारण होता है, इसकी पूरी जिम्मेदारी नगर पालिका की है। ध्यान रहे कि पिछले दिनों मुरादनगर में मैनहोल खुला होने के कारण नाले में गिरने से बच्चे की मौत हो गई थी। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया था। पुलिस प्रशासन के व्यवस्था को बनाने में पसीने छूट गए। इस बारे में एसडीएम व ईओ मोदीनगर शुभांगी शुक्ला का कहना है कि इस संबंध में व्यापारी नेताओं से बात कर समस्या के समाधान का रास्ता निकाला जाएगा।