क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
गाजियाबाद : आटीई तहत दाखिला नहीं लेने वाले चार निजी विद्यालयों में जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम ने सोमवार को निरीक्षण किया। विद्यालयों को दाखिले के लिए दो दिन का समय दिया गया है। दाखिला नहीं लेने वाले स्कूल को सील करने की चेतावनी दी गई है।
पुलिस बल के साथ सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी हेमेंद्र और कुसुम सिंह ने सोमवार को चार स्कूलों डीएवी प्रताप विहार, चिल्ड्रन एकेडमी प्रताप विहार, गुरुकुल द् स्कूल क्रासिंग रिपब्लिक व इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल क्रासिंग रिपब्लिक में निरीक्षण किया। गुरुकुल द् स्कूल क्रासिंग रिपब्लिक द्वारा अभी तक आरटीई के तहत एक भी दाखिला नहीं लिया गया है। जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह ने जमकर फटकार लगाते हुए दो दिन में दाखिला करने के लिए निर्देशित किया। वहीं इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल क्रासिंग रिपब्लिक में आरटीई के तहत 18 दाखिले लिए जा चुके हैं। 11 दाखिले बाकी हैं। इनमें छह अभिभावकों के दस्तावेज में गड़बड़ी बताई गई। बाकी पांच के दाखिले करने के लिए निर्देशित किया। डीएवी प्रताप विहार में 16 दाखिले लिए जा चुके हैं। बाकी दाखिले लेने के लिए सख्ती से निर्देश दिए। चिल्ड्रन एकेडमी प्रताप विहार में 10 दाखिले लिए जा चुके हैं। बाकी सभी दाखिले लेने के निर्देश दिए। मंगलवार को टीम द्वारा मोहन नगर जोन के विद्यालयों में निरीक्षण किया जाएगा। शनिवार से निरीक्षण कार्य शुरू किया गया था जो 25 अगस्त तक चलेगा।