क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
दोपहिया और तिपहिया वाहन सवार अगर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर चलेंगे तो वाहनों को सीज कर दिया जाएगा।
साथ ही 20 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला जाएगा। एक्सप्रेसवे पर पिछले दिनों दोपहिया वाहनों से हुए सड़क हादसों की खबर प्रकाशित होने पर पुलिस चेती।
एसएसपी ने मामले का संज्ञान लिया और एसपी ट्रैफिक को एनएचएआई से समन्वय बनाकर सख्ती से कमियों को दूर करने और एक्सप्रेसवे पर दोपहिया और तिपहिया वाहनों पर रोक लगाने के लिए निर्देशित किया। 28 जुलाई को मसूरी के दीनानाथपुर पूठी निवासी एक महिला, किशोरी और बच्ची दोपहिया वाहन से जाते समय रास्ता भटकने के कारण दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर चढ़ गए और वापस लौटने पर हादसे का शिकार हो गए। तीनों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इससे पहले कांवड़ यात्रा में कई सड़क हादसों में कांवड़ियों की मौत हुई थी। 26 जुलाई को दोपहिया वाहन से बचाने के कारण ओमनी वैन डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार में आग लग गई और दो लोग जिंदा जल गए थे। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे बड़े वाहनों के लिए बना है। इस पर दोपहिया, तीन पहिया प्रतिबंधित हैं, इसके बावजूद लोग जा रहे हैं। पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- मुनिराज जी., एसएसपी
एनएच-9 के रास्ते भेजा जाएगा
एसएसपी ने बताया कि अधिकांश दोपहिया वाहन एक्सप्रेसवे पर दिल्ली के एंट्री प्वाइंट के साथ गाजियाबाद में यूपी गेट, एबीईएस कॉलेज के सामने, रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सामने और भोजपुर टोल प्लाजा से चढ़ते हैं। इन वाहनों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस से समन्वय बनाकर एनएच-9 के रास्ते भेजा जाएगा। साथ ही गाजियाबाद की सीमा से एक्सप्रेसवे पर चढ़ने से रोकने के लिए यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस को तैनात किया जाएगा।