क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मोदीनगर. 28 अगस्त को मासिक पारिवारिक सत्संग का आरम्भ यज्ञ द्वारा हुआ, जिसके ब्रह्मा आर्यसमाज,गोविन्दपुरी के मन्त्री श्री विश्व बंधु रहे। तत्पश्चात मेरठ से पधारी आर्य जगत की विदुषी भजनोप्देशिका डॉ अर्चना प्रिय आर्य जो के मधुर भजन व प्रवचन हुए। उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे स्वतन्त्रता आन्दोलन में महर्षि दयानंद सरस्वती के योगदान का वर्णन किया। उससे पूर्व वयोवृद्ध श्रीमति राज कुमारी मलिक जी द्वारा डॉ अर्चना प्रिय आर्य को पटुका ओढा कर सम्मानित किया गया। श्रोताओं ने भजनों व प्रवचन का आनन्द प्राप्त किया।अन्त में मन्त्री जी ने सभा में उपस्थित श्रोताओं व भजनोप्देशिका जी का आभार व्यक्त किया।