क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मोदीनगर. मोदीपोन कालोनी में मधुसूदन शर्मा व उनकी टीम द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया कोरोना काल के बाद पहली बार इतने बड़े स्तर पर हुआ कार्यक्रम में स्थानीय बच्चों के साथ साथ बाहर से आये कलाकारों द्वारा धार्मिक झांकियां,व मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री अरविन्द भाई ओझा जी व विधायक डॉ मंजु शिवाच जी ने दीप प्रज्वलित करके किया. कार्यक्रम में बोलते हुए अरविन्द भाई ओझा ने कहा भगवान कृष्ण का जीवन बचपन से संघर्षपूर्ण रहा इसलिए हमें संघर्षों के सामना पुरुषर्थ से करना चाहिए, वहीं मा0 विधायक डॉ मंजू शिवाच ने कहा कृष्ण के जीवन में एक आदर्श पुत्र, मित्र , पति, नीति निर्माता व योजक्ता के गुण दिखाई देते हैं। मंच का संचालन श्री विनोद गौड़ जी ने किया. कार्यक्रम में अन्य मुख्य अतिथियों में श्री दिनेश सिंघल (भाजपा जिलाध्यक्ष), श्री पं रामआसरे शर्मा (पूर्व चेयरमैन मोदी नगर), डॉ पवन सिंघल (वरिष्ठ भाजपा नेता), श्री सुभाष सांगवान (विधायक प्रतिनिधि), वेदप्रकाश सभासद, सीमा कौशिक,वेद पंडित जी, जयप्रकाश शर्मा,बब्बू गुर्जर, आदित्य कंसल,राहुल गुप्ता, रोमी, विनीत त्यागी, सनी मलिक, प्रवीण शर्मा,विवेक शर्मा, बंटी, संदीप सांगवान, अशोक चौधरी,अश्वनी गोलू, चमन चौधरी, यू दिस राठी, नरेंद्र पायल, प्रकाश शर्मा,विनोद गुप्ता,राजेंद्र शर्मा, अरुण शर्मा व समस्त मोदीपोन वासियों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.