बिना अनुमति के मंगलवार को दुकान नहीं खुल सकती, दुकान खोलनी है तो रजिस्ट्रेशन कराने के बाद तय मानकों को पूरा करना होगा

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

रजिस्ट्रेशन कर मंगलवार को खोल सकते हैं दुकान

साहिबाबाद/मोदीनगर: बाजार में मंगलवार को दुकान बंद कराने और माल में दुकान खुलने के विरोध में व्यापारी एकता समिति इंदिरापुरम के बैनर तले व्यापारियों ने उप श्रमायुक्त रवि श्रीवास्तव से शिकायत की। उप श्रमायुक्त ने साफ कर दिया है कि बिना अनुमति के मंगलवार को दुकान नहीं खुल सकती। यदि उन्हें मंगलवार को दुकान खोलनी है तो रजिस्ट्रेशन कराने के बाद तय मानकों को पूरा करना होगा।


व्यापारी एकता समिति के अध्यक्ष सोमदत्त त्यागी, चेयरमैन मोतीलाल बंसल, उपाध्यक्ष साकेत गोयल, कोषाध्यक्ष विनीत सिंघल आदि व्यापारी उप श्रमायुक्त से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे। व्यापारियों ने कहा कि माल और बाजार की दुकानों पर अलग-अलग नियमों को लागू किया गया है। मंगलवार के दिन ग्राहक खरीदारी करने के लिए माल चले जाते हैं। जबकि बाजार में दुकान बंद रहने से उन्हें नुकसान हो रहा है। व्यापारी लगातार मंगलवार को भी दुकान खोलने की मांग कर रहे हैं। इस पर उप श्रमायुक्त ने कहा कि माल में दुकानें खुलती रहेंगी। उन्हें बंद नहीं किया जा सकता है। यदि वह भी मंगलवार को दुकान खोला चाहते हैं तो श्रम विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। दुकान के कर्मचारियों की संख्या के आधार पर रजिस्ट्रेशन फीस जमा करानी होगी। प्रत्येक कर्मचारी को सप्ताह में एक दिन छुट्टी देनी होगी। इसका रिकार्ड मेंटेन करके रखना पड़ेगा। इन मानकों को पूरा करने के बाद बाजार के व्यापारी दुकान खोल सकते हैं।