क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
नूतन द्विवेदी द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन
गाजियाबाद, आशीष वाल्डन. माननीय उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देश व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेश के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश/अघ्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद जितेन्द्र कुमार सिन्हा के संरक्षण एवं अनुमति से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत आज दिनांक 18 अगस्त, 2022 को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद नूतन द्विवेदी द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जेलर बृजेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि जिला कारागार में कुल 4303 बन्दी निरूद्ध है जिनमें 4063 पुरुष, 164 महिलाएं तथा 76 किशोर है। सचिव द्वारा महिला बैरक का निरीक्षण किया गया तथा कैदियों की समस्याओं के बारे में पूछा गया एवं इस संबंध में जेलर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर इंडिया विजन फाउंडेशन के सौजन्य से महिला बंदियों को दैनिक जरूरतों की वस्तुओं का वितरण सचिव द्वारा कराया गया। इसके साथ ही सचिव द्वारा पाकशाला का निरीक्षण भी किया गया तथा इस संबंध में जेलर को निर्देशित किया गया कि वह बंदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। विधिक साक्षरता शिविर के तहत सचिव द्वारा कैदियों को विधिक जानकारी प्रदान की गई तथा बंदियों की समस्याओं के बारे में पूछा गया व इस संबंध में जेलर को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। सचिव द्वारा जिला कारागार में तैनात लीगल एड के सदस्यों से वार्तालाप की गई तथा उनसे विधिक जानकारी के संबंध में पूछा गया व उनको बंदियों को विधिक सहायता प्रदान करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए तथा जेलर को निर्देशित किया गया कि वह जिला कारागार में स्थित जेल लीगल क्लीनिक पर विशेष रूप से ध्यान दें ताकि जेल में निरुद्ध बंदियों को समय से व समुचित विधिक सहायता प्रदान हो सके।
जनपद के 35 स्कूलों में आर0टी0ई0 दाखिले सुनिश्चित कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों की सयुक्त टीमों का किया गया गठन
गाजियाबाद, आशीष वाल्डन. जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के आदेशानुसार जनपद गाजियाबाद के 35 स्कूलों में आर0टी0ई0 दाखिले सुनिश्चित कराने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की सयुक्त टीमों का गठन किया गया है जो शनिवार दिनांक 20अगस्त, 2022 से दाखिला नहीं देने वाले स्कूलों में जाकर आर0टी0ई0 दाखिले सुनिश्चित करवाएंगी।
विकसित एंड टू एंड सोल्यूशन इंटीग्रेटेड एक्साइज सप्लाई चेन मैनेजमेंट सिस्टम IESCMS के तहत एक कार्यशाला का आयोजन
गाजियाबाद, आशीष वाल्डन.19 अगस्त, 2022 को आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में प्रदेश के आबकारी विभाग द्वारा मदिरा के उत्पादन एवं वितरण को पूर्णतया डिजिटलाइज करने हेतु OASYS कंपनी द्वार विकसित एंड टू एंड सोल्यूशन इंटीग्रेटेड एक्साइज सप्लाई चेन मैनेजमेंट सिस्टम IESCMS के तहत एक कार्यशाला का आयोजन मोहन मीकिंग गाजियाबाद में किया गया जिसमें संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन मेरठ, उप आबकारी आयुक्त मेरठ मंडल, जिला आबकारी अधिकारी गाजियाबाद एवं प्रदेश की विभिन्न डिस्टीलेरी एवं ब्रेवरी के सहायक आबकारी आयुक्त, आबकारी निरीक्षक एवं प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।