क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मोदीनगर : कोतवाली क्षेत्र की एक कालोनी से युवती संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई। सोमवार को दो युवकों पर उनके अपहरण का आरोप लगाते हुए स्वजन ने मोदीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है।
एक कालोनी के व्यक्ति निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। उनकी बहन शहर के एक कालेज से स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं। दो दिन पहले वे कालेज के लिए घर से निकली थी। लेकिन, शाम तक भी नहीं आई। युवती की बहन ने दोस्तों को फोन किया तो पता चला कि दो युवकों के साथ युवती को देखा गया है। युवती के स्वजन ने उन युवकों से संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन, सफलता नहीं मिली। युवती का मोबाइल भी तभी से बंद है। मामले में एसएचओ मोदीनगर योगेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अलीगढ़ के रवि व दिनेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तलाश चल रही है। जल्दी ही युवती को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।