भोजपुर थाना क्षेत्र के गांवों में इन दिनों चोरी की घटनाएं एकदम से बढ़ गई, पुलिस की कार्यशैली पर सवाल

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

मोदीनगर, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता
: भोजपुर थाना क्षेत्र के गांवों में इन दिनों चोरी की घटनाएं एकदम से बढ़ गई हैं। हफ्ते भर में चोरी की हुई चार घटनाएं इसकी गवाही दे रही हैं। किसी घटना का पर्दाफाश तो दूर पुलिस किसी बदमाश को भी पकड़ नहीं सकी है। एकदम से बढ़ी चोरियों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। चोरी की बढ़ी घटना से स्थानीय लोगों दहशत में हैं। उन्हें डर है कहीं अगला नंबर उनके मकान पर ना हो।

दरअसल, क्षेत्र के नाहली गांव में पिछले दिनों एक ही रात में बदमाश तीन मकानों में कूदे और चोरी की घटना को अंजाम दिया। लाखों का सामान बदमाश अपने साथ ले गए। बाइक चोरी की भी घटनाएं लगातार भोजपुर क्षेत्र में सामने आ रही है। लेकिन, पुलिस की तरफ से किए जा रहे सभी प्रयास विफल दिख रहे हैं। पुलिस बैरियर चेकिग, संदिग्धों से पूछताछ व गांवों में गश्त बढ़ाने का दावा कर रही है। लेकिन, धरातल पर स्थिति बिल्कुल विपरीत है। नाहली में जिन लोगों के यहां बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वे पुलिस पर मामले में ढिलाई बरतने का आरोप लगा रहै हैं। अब उन्होंने मामले की शिकायत एसएसपी से करने की बात कही है।मामले में सीओ सुनील कुमार का कहना है कि आपराधिक घटनाएं रोकने पर पुलिस टीम काम कर रही है। हाल ही में एक बाइक चोर गिरफ्तार हुआ है। नाहली में हुईं चोरी पर थाना प्रभारी से प्रगति रिपोर्ट मांगी जाएगी। जल्द से जल्द आरोपितों को पकड़कर घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।