प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोजपुर को अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तब्दील किया जाएगा

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

भोजपुर में बनेगी सीएचसी, 10.80 करोड़ होंगे खर्च
गाजियाबाद : जिले में जल्द ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) की संख्या पांच से बढ़कर छह हो जाएगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोजपुर को अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तब्दील किया जाएगा। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना के तहत इस भवन को तोड़कर नया भवन बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। सीएमओ डा.भवतोष शंखधर ने बताया कि पीएचसी भोजपुर में वर्तमान में 10 बेड का इंतजाम है। 30 बेड और बनाए जाने की योजना है। कुल 40 बेड हो जाएंगे। देहाह क्षेत्र के करीब एक लाख लोगों को इसका लाभ मिलेगा। भेजे गए प्रस्ताव में सीएचसी निर्माण के लिए 10.80 करोड़ के बजट की मांग की गई है। 40 बेड की सीएचसी में एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी होगी। इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलछीना का नया भवन बनाने को शासन से 3.32 करोड़ के बजट की मांग की गई है। यह प्रस्ताव डीएम के माध्यम से शासन से को भेजा गया है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू किया जाएगा।


दो चिकित्सकों के सहारे चल रहा केंद्र

पीएचसी भोजपुर में दो चिकित्सक हैं। प्रभारी डा. नीरज का कहना है कि केंद्र पर एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड सेंटर की बहुत जरूरत है। ओपीडी में 47 गांवों के रोज 200-300 मरीज पहुंचते हैं। प्रसव भी कराए जाते हैं।

- जिले में एमएमजी, संयुक्त अस्पताल और जिला महिला अस्पताल है।

- जिले में 65 पीएचसी हैं।

- डासना, लोनी, मुरादनगर, मोदीनगर, बम्हैटा में सीएचसी हैं।

- उप स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या 149 है।

- 50-50 बेड का अस्पताल डूंडाहेडा और लोनी में बन रहा है।

इन कार्यों का भी भेजा गया प्रस्ताव

- सीएचसी लोनी, डासना और मुरादनगर में रूफ टाप सोलर पावर प्लांट लगाने

- सीएचसी मुरादनगर में आंखों के आपरेशन के लिए आइओएल यूनिट का विस्तार करने

- सीएचसी लोनी, डासना और मुरादनगर में एनआरसी भवन का निर्माण करने

- सीएचसी लोनी व डासना में दिव्यांग शौचालय बनाने