क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मोदीनगर. अत्यंत दुःख का विषय है कि मोदीनगर का एक सम्मानित संगठन के स्तम्भ और हमारे साथ मिल कर हथियार मुक्त भारत,शांति भाव ,हिंसा मुक्त विश्व के लिए धरना जैसे कार्यक्रमों को सफ़ल बनाने वाले तथा जनसंख्या नियंत्रण के कार्यक्रम को गति प्रदान करने वाले श्री सोहनलाल त्यागी जी का स्वर्गवास हो गया। यह सूचना उनके पुत्र द्वारा प्राप्त हुई।
उनके परिवार को शक्ति प्रदान करें ईश्वर। ओम् शांति ओम् शांति।